अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला । झाबुआ जिला जो कि विकास के मामले में अक्सर निचले पायदान पर आता है। इस जिले में ना तो पर्याप्त मात्रा में उद्योग धंधे हैं, ना ही शिक्षा एवं स्वास्थ्य की सुविधाएं और सड़कों के हाल तो कहने ही क्या । पिछले हफ्ते ही रतलाम झाबुआ मार्ग पर मेघनगर के निकट ग्राम अंतरवेलिया में स्थापित किए गए टोल टैक्स बूथ को झाबुआ के विधायक कांतिलाल भूरिया एवं यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा चेतावनी, आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन के पश्चात टोल बूथ को उखाड़ फेंका था, कारण था कि रोड की जर्जर हालत एवं रोड बनने के लगभग 7 सालों के बाद शुरू किए गए टोल टैक्स का विरोध, क्योंकि इस मार्ग पर टोल की वसूली तो बराबर हो रही थी किंतु रोड की मरम्मत की ओर किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं दिया जा रहा था। सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो रहे थे, जगह - जगह से रोड़ टूटी फूटी थी।
ठीक इसी प्रकार बदनावर से लिमडी स्टेट हाईवे पर भी यही स्थिति निर्मित होती नजर आ रही है, क्योंकि थांदला से परवलिया के समीप स्थित गंगोत्री कंपनी का टोल टैक्स स्थापित है किंतु थांदला से लगाकर काकनवानी बलवासा तक इस रोड की हालत बहुत ही खराब है, यह सड़क किसी भी प्रकार से टोल टैक्स वाली सड़क के रूप में नजर नहीं आती हैं जगह - जगह से मार्ग टूटा फूटा है, कई जगह पर गड्ढे हो रहे हैं । चार पहिया वाहन तो ठीक दो पहिया वाहन का भी निकलना दूभर हो रहा है। शासन से हुए अनुबंध के अंतर्गत टोल टैक्स वसूल कर ठेकेदार द्वारा इस रोड की रिपेयरिंग का कार्य किया जाना चाहिए, किंतु ठेकेदार शासन की उक्त शर्तो का खुले आम उल्लंघन कर रहा है, तथा किसी भी प्रकार से की मरम्मत का कार्य नहीं कर रहा है, इस वजह से इस रोड पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है, जिससे स्थानीय निवासियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इन सारी चीजों को देखते हुए स्थानीय विधायक वीरसिंह भूरिया द्वारा कलेक्टर महोदय को एक पत्र के द्वारा सूचित किया गया है कि दिल्ली - मुंबई हेतु निकले हुए एटलेन हाईवे के निर्माण में लगे हुए भारी वाहन भी इस मार्ग से निकलते हैं। जिसकी वजह से यह रोड बहुत ही जर्जर स्थिति में आ चुका है जबकि इस पर टोल वसूली निरंतर जारी है साथ ही गुजरात एवं राजस्थान की सीमा समीप होने से यहां पर वाहनों की निरंतर आवाजाही चलती रहती है। इसके बावजूद ठेकेदार इस रोड को मरम्मत करने की दिशा में कोई भी प्रयास नहीं कर रहा है ना तो उनके कर्मचारियों द्वारा किसी भी प्रकार से संतुष्टि पूर्वक जवाब दिया जाता है, और ना ही उनका व्यवहार आम जनता हेतु सही रहता है। अतः कलेक्टर महोदय ठेकेदार को उक्त मार्ग की मरम्मत करने हेतु निर्देशित करें अन्यथा यहां पर भी धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन किया जावेगा।
Post a Comment