अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ । अल्पसंख्यक विकास कमेटी द्वारा प्रदेश मे ईद मिलादुन्नबी पर्व मोहब्बत, भाईचारा, कौमी एकता के संदेश के साथ अल्पसंख्यक द्वारा ब्लड डोनेट, फल वितरण कर ख़िदमत के रूप में मनाया जाएगा | ईद मिलादुन्नबी पर 19 अक्टूबर को मध्यप्रदेश अल्पसंख्यक विकास कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष एव जमीअत उलमा हिन्द के प्रदेश उपाध्यक्ष रियाजुद्दीन शेख साहब एवम अल्पसंख्यक विकास कमेटी के प्रदेश सचिव और रतलाम प्रभारी सोहैल शेरानी के निर्देश अनुसार कौमी एकता एव भाईचारा के मकसद से अल्पसंख्यक युवाओं द्वारा पुरे प्रदेश के हर जिले मे रक्तदान शिविर, एव मरीजो मे फल वितरण, पौधा रोपण कर ख़िदमत एव मोहब्बत पैगाम देकर मनाया जाएगा । कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष रियाजुद्दीन शेख एवम अल्पसंख्यक विकास कमेटी के प्रदेश सचिव और रतलाम प्रभारी सोहैल शेरानी ने बताया अल्पसंख्यक विकास कमेटी ने मोहब्बत भाईचारे का पैगाम देकर ख़िदमत सेवा मक़सद रखा है जो हम कायम रखते हुए ईद मिलादुन्नबी पर हम निरंतर ख़िदमत कार्य जारी रख रहे है जो हमेशा जारी रहेगा।
Post a Comment