अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला। अंचल के ख्याति प्राप्त 03 दिवसीय विजया दशमी मवेशी मेला बीते 02 वर्षो से कोविड के चलते (शासन की गाइड लाइन के चलते) नगर परिषद द्वारा निरस्त किया जा रहा था इस बार भी अनुविभागीय अधिकारी अनिल भाना द्वारा शांति समिति की बैठक में स्पष्ट कर दिया गया था कि इस बार किसी भी तरह के सार्वजनिक आयोजन नही होंगे। औपचारिकता बतौर रावण के पुतले का दहन किया गया किसने किया ?, क्यो किया ? यह विचारणीय प्रश्न है वही नगर में रावण दहन के तेजी से फैले मैसेज तथा नगर के मुख्य आयोजन स्थल पर में लगी दुकानों व झूला चकरियों ने ग्रामीण क्षेत्र की जनता को आकर्षित किया नतीजन हजारों की तादाद में भीड़ का रूप अख्तियार कर अंचल की जनता शासन प्रशासन को ठेंगा दिखाते अघोषित रावण दहन में आई। अपार जन सैलाब देख कर एक बार तो प्रशासन के भी हाथ पैर भी फुलने लगे थे परन्तु फिर सजगता के साथ शाम होते ही नगर की समिति प्रमुख एवम श्री राम मंदिर के व्यवस्थापक रोहित बैरागी, राजेश जैन आदि वरिष्ठ नागरिक गण ने परम्परा का निर्वहन करते हुए बड़े श्रीराम मंन्दिर से एक चल समारोह निकालकर प्रतीकात्मक बाल राम, लक्ष्मण एवं हनुमान के द्वारा रावण का पुतला दहन कर असत्य पर सत्य की जीत दर्ज करा दी। उसके बाद प्रशासन अनहोनी घटना के नियंत्रण में लग गया व सबको अपने अपने घर लौटने की मुनादी कराता देखा गया हालांकि अंत तक नगर परिषद सीएमओ रावण निर्माण व नगर में लगी दुकानों पर अनभिज्ञता जाहिर करता रहा तो अन्य स्थानीय प्रशासन भी मूक दर्शक बनकर देखता रहा। अहंकारी रावण के दहन के बाद जनता व नगर की जीत मानकर नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विश्वास सोनी, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी एम एस गवली, सीएमओ बी एस टांक, थाना प्रभारी कौशल्या चौहान ने असत्य पर आज सत्य की जीत दर्ज कर विजया दशमी की बधाई दी।
Post a Comment