Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News
मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा
मो.न.8962728652
झाबुआ । कोरोना -19   के संक्रमण से  होने वाली महामारी से पूर्ण रूप से सुरक्षित होने के लिए कोविड-19 दोनों डोज लगवाना अत्यंत आवश्यक है  I प्रदेश के यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप प्रदेश एवं जिले के सभी व्यक्तियों जो कि 18 वर्ष  के ऊपर हैं, नियमानुसार उन्हें दोनों डोज लग जाना चाहिए  I कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा  ने निर्देश दिए हैं कि जिले में जो भी प्रथम डोज  से वंचित हैं  एवं द्वितीय डोज  के लिए  पात्र होने पर भी अपना भी वैक्सीनेशन नहीं करवा रहे हैं ,उनकी सुरक्षा और समाज की सुरक्षा के लिए उन्हें अनिवार्य रूप से वैक्सीनेशन करवाएं । सभी सामाजिक संस्थाएं , धर्मगुरु , व्यापारी संघ , शासन - प्रशासन के समस्त अधिकारी कर्मचारी सभी आगे बढ़कर टीकाकरण  करवाएं  I अपनी  स्वयं   की सुरक्षा करें साथ ही दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें I कोविड-19 प्रोटोकॉल का अवश्य पालन करें ,  जिससे नियमित रूप से हाथ धोए ,   टीकाकरण करवाएं , शरीर दूरी बनाए रखें , मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं , भीड़ भाड़ में जाने से बचे , समारोह उत्सव में जाने से बचें  ,आवश्यक हो तो ही घर से बाहर निकले। श्री मिश्रा ने निर्देश दिए कि डोर टू डोर सर्वे से यह स्पष्ट हो गया है कि किसने  टीकाकरण का प्रथम रोज लगवा लिया है । पात्र होने के पश्चात भी द्वितीय डोज नहीं लगवा रहे हैं । उन्हें चिन्हित करें इनका वैक्सीनेशन करवाएं I जिले में लगभग 1,12,243 लोगों ने पात्र होने के पश्चात भी अपना सेकंड डोज  नहीं लगवाया । इसमें थांदला के 18,423 , राणापुर के 10,814 , रामा के 14,965  , पेटलावद के 28 ,590  , मेघनगर के 18,500 , झाबुआ शहर 7,372 , एवं कल्याणपुरा 13,579 है I जिले में इसके अनुसार  दिनांक 18 अक्टूबर 2021 को टीकाकरण महा अभियान में 50,000 से अधिक लोगों को प्रथम  एवं सेकंड डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है I श्री मिश्रा निर्देश दिए कि टीकाकरण का लक्ष्य पूर्ण करने के लिए आशा कार्यकर्ता ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,स्वयं सहायता समूह,  पटवारी  , शिक्षक , सेल्समैन, मजदूर , सहकारी संस्था के सदस्य ,वन विभाग  वनरक्षक समितियां, विभिन्न शासकीय योजना में लाभान्वित हितग्राहियों को चिन्हित करें एवं उन्हें इनके परिवारों को शत-प्रतिशत टीकाकरण करवाएं I हमारा मुख्य लक्ष्य  गांव एवं गांव के फलिए  , हमारे  शहर एवं शहर के सभी वार्ड को शत-प्रतिशत टीकाकरण करवाकर सुरक्षा देना है I महामारी  को रोकना है  I सभी विभाग योजना बनाकर शत प्रतिशत प्रथम  एवं सेकंड डोज का टीकाकरण करवाकर  अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post