अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्ला वाला की रिपोर्ट
मेघनगर । मेघनगर तहसील मैं आने वाली ग्राम पंचायत सरेल में बहुत पुराने धार्मिक स्थान पहाड़ी पर स्थित शिव शंकर भोलेनाथ भगवान के मंदिर में दर्शन करने के लिए आने जाने वाले भक्तगणों के लिए पिने के लिये पानी की बहुत समस्या को देखते हुए ग्रामीणों की मांग पर क्षेत्र के विधायक आदरणीय श्री वीरसिंह भूरिया साहब ने अपने विधायक निधि से नवीन पानी का टैंकर उपलब्ध करवाया गया ग्राम पंचायत सरेल के ग्रामीण एवं भक्तजनों में खुशी की लहर है ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र के विधायक श्री वीरसिंह भूरिया आईटी सेल विधानसभा अध्यक्ष रूसमाल मेडा सरपंच वलहिग भूरिया कालूसिंह भूरिया शांतु वसुनिया रादु वसुनिया आईटी सेल मंडल अध्यक्ष मिनेश भूरिया दिनेश भूरिया एवं हजारों की संख्या में सभी भक्तगण एवं समस्त ग्रामवासी मंदिर प्रांगण में उपस्थित रहे । उक्त जानकारी विधायक मीडिया प्रतिनिधि अली असगर बोहरा द्वारा दी गई है ।
Post a Comment