अग्रि भारत समाचार से राकेश लछेटा की रिपोर्ट
पेटलावद । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के 71 वें जन्मदिवस के अवसर पर सेवा और समर्पण अभियान के अंतर्गत एवं मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जनकल्याणकारी और सेवाभावी शासनकाल के 20 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे प्रदेश में अन्न महोत्सव का आयोजन किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए नवकार संयोजक जिला भाजपा मिडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि पेटलावद विधानसभा के रामा मंडल के ग्राम अंबा और झाबुआ विधानसभा कुंदनपुर मंडल के ग्राम सुरडिया में रतलाम झाबुआ अलीराजपुर के लोकप्रिय सांसद श्री गुमान सिंह डामोर जी ने सहकारी उचित मूल्य की दुकानो का उद्धघाटन किया सहकारी उचित मूल्य ना होने की कारण से लोगों को कई कि.मी. दूर जाकर राशन लाना पड़ता था । जिससे बारिश के दिनों में व अन्य परिस्थितियों में लोगों को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था । सहकारी उचित मूल्य दुकान खुलने पर ग्रामीणों को राशन अब अपने गांव में उपलब्ध हो जाएगा। ग्रामीणों द्वारा श्री डामोर से सहकारी उचित मूल्य की दुकान की मांग थी। माननीय सांसद श्री गुमान सिंह डामोर ने अपने विशेष प्रयासों से ग्राम अंबा और ग्राम सुरडिया में के दुकान मंजूर करवा कर उद्घाटन किया तत्पश्चात हितग्राहियों को सम्बोधित किया एवं उन्हें राशन के थैले वितरित की। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह जिला महामंत्री श्री श्याम सिंह सोलंकी , जिला उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र उपाध्याय जी,मंडल अध्यक्ष श्री सज्जन सिंह अमलियार जी ,श्री भरत मेडा जी, भील सेवा संघ के अध्यक्ष श्री अजय डामोर जी ,पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री सुरसिंह हटिला जी, श्री रामेश्वर नायक जी श्री भूपेंद्र सिंगॉड जी कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Post a Comment