अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ । माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान मध्यप्रदेश शासन का जनजातीय सम्मेलन झाबुआ में भ्रमण का मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम जिसमें दोपहर 12 बजे भोपाल से प्रस्थान (हैलीकाप्टर द्वारा), दोपहर 1.40 बजे गोपालपुरा स्थित हवाई पट्टी पर आगमन, अपरान्ह 1.45 बजे 1.55 बजे तक कार द्वारा हवाई पट्टी से रवाना कार्यक्रम स्थल (शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय), अपरान्ह 2 बजे कार्यक्रम स्थल पर आगमन, अपरान्ह 2 बजे से 2.10 बजे तक जनजातीय नृत्य/कलश के साथ माननीय मुख्यमंत्री महोदय का स्वागत, अपरान्ह 2.10 बजे से 2.20 बजे तक लोकार्पण/शिलान्यास/भूमि पूजन , अपरान्ह 2.20 बजे से 2.30 बजे तक कन्या पूजन, दीप प्रज्जवलन, पौधा भेंट, अपरान्ह 2.30 बजे से 2.40 बजेतक स्वागत लोक नृत्य (साईड स्टेज पर), अपरान्ह 2.40 बजे से 2.50 बजे तक माननीय सांसद महोदय द्वारा स्वागत भाषण, अपरान्ह 2.50 बजे से 3 बजे तक माननीय कलसिंह जी भाभर, भाजपा अ.ज.जा. मोर्चा, प्रदेश अध्यक्ष, द्वारा उद्बोधन, अपरान्ह 3 बजे से 3.10 बजे तक माननीय प्रभारी मंत्रीजी का उद्बोधन, अपरान्ह 3.10 बजे से 3.20 बजे तक लाभार्थियों/स्व-सहायता समूह से संवाद, उपरान्ह 3.20 बजे से अपरान्ह 3.50 बजे तक माननीय, मुख्यमंत्री महोदय का उद्बोधन, अपरान्ह 3.50 बजे से 4.05 बजे तक विभिन्न योजना में हितग्राही लाभ वितरण, अपरान्ह 4.05 बजे से 4.10 बजे तक जिला प्रशासन द्वारा आभार, अपरान्ह 4.10 बजे से 4.20 बजे तक कार्यक्रम स्थल से रवाना होकर हैलीपेड आगमन, अपरान्ह 4.30 बजे हैलीपेड से प्रस्थान भोपाल हेतु करेंगे।
Post a Comment