मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा
मो.न.8962728652
झाबुआ । जिले के बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र की कम्पनियों में रोजगार प्राप्ति के अवसर मुहैया कराने के लिये कलेक्टर सोमेश मिश्रा के मार्गदर्शन में दिनांक 28.10.2021 को प्रातः 11ः00 से अपरान्ह 03ः00 बेजे तक जनपद पंचयात रामा मीटिंग हॉल जिला - झाबुआ में जॉब फेयर आयोजित किया जा रहा है जिसके सफल क्रियान्वयन हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये हैं। जिले के शिक्षित बेरोजगार आवेदक जिनकी उम्र 18-40 वर्ष तथा शैक्षणिक योग्यता-5वीं से 12वीं, स्नातक उत्तीर्ण हैं वे इस जॉब फेयर के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने हेतु साक्षात्कार में सम्मिलित हो सकते हैं। उक्त रोजगार मेले के माध्यम से लगभग 200 से अधिक उपलब्ध पदों पर भर्ती के लिये चयन हेतु 2 से 3 निजी क्षेत्र की कम्पनियों की उपस्थिति सम्भावित है। विभिन्न कम्पनियों द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को अनुमानित 6525/- से 9713/-मासिक वेतन पर कार्य करने हेतु भर्ती किया जावेगा। जॉब फेयर में उपस्थित निजी क्षेत्र की कम्पनियों के भर्ती अधिकारियों से अन्य जानकारी के लिये साक्षात्कार के समय विस्तृत चर्चा कर सकते हैं। मुख्यमंत्रीजी मध्यप्रदेश शासन द्वारा वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से दिए गए निर्देश के पालन में आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण अंतर्गत जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओ को रोजगार उपलब्ध कराया जाना है। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के मार्गदर्शन में जिला रोजगार कार्यालय एवं एनआरएलएम द्वारा संयुक्त रूप से रोजगार मेले के आयोजन की कार्यवाही की जा रही है। इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा कार्यालयिन आदेश दिनांक 26 अक्टूबर 2021 को जारी किए है। जिसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग, जिला परियोजना प्रबंधक आजीविका परियोजना, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, जिला रोजगार अधिकारी, सहायक संचालक जनसम्पर्क, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समस्त, मुख्य नगरपालिका अधिकारी/नगरपरिषद समस्त, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद, जिला समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रामा को रोजगार मेले के सफल संचालन हेतु दायित्व सौंपे गए है।
Post a Comment