अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ । कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा प्रशासन की कार्यवाही लगातार जारी है, जिसमे खाद्य सुरक्षा विभाग एवं नापतौल विभाग द्वारा संयुक्त रूप से निगरानी, निरीक्षण और नमूना संग्रहण की कार्यवाही की जा रही है।
काकनवानी में सोमवार को दोनो विभाग के संयुक्त टीम द्वारा छापामार कार्यवाही कर एक किराए के मकान में मावा पकड़ा है, दीपावली के अवसर पर मिठाई निर्माण के लिए टिन के डिब्बे में कुल 80kg मावा राजस्थान से तैयार करवाकर जोधपुर मिष्ठान भंडार द्वारा बुलवाया गया था, जिसे संयुक्त टीम द्वारा अपनी मुखबिरी सूचना के आधार पर जब्त किया है। मावा के नमूने के साथ मिल्क केक का नमूना भी जांच के लिये लिया गया है। तथा शेष 79kg की मावा की मात्रा को खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा जब्त कर लिया गया है। वही नापतौल विभाग के अधिकारियों द्वारा काकनवानी में कार्यवाही कर विधिक माप विज्ञान अधिनियम के अंतर्गत घोषणा अंकित नहीं होने की स्थिति में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
Post a Comment