Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से शादाब शैख़ की रिपोर्ट

देवास । बैंक नोट प्रेस मुद्रणालय कई राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त होने पर मुख्य महाप्रबंधक राजेश बंसल का केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल के सीनियर कमांडेंट नागेंद्र शर्मा ने मोमेंटो शाल श्रीफल से सम्मान किया। बीएनपी के रामेश्वर जलोदिया ने बताया कार्यक्रम के विशेष अतिथि एजीएम अशोक अरोरा, केदारनाथ महापात्रा, डीजीएम एच दुपारे थे। श्री शर्मा ने कहा कि मुख्य महाप्रबंधक राजेश बंसल का कार्यकाल देवास बैंक नोट प्रेस के लिए स्वर्णिम है। सुरक्षा, संरक्षा, स्वच्छता, उत्पादन एवं हिंदी पखवाड़े में 9 यूनिटों में देवास बैंक नोट प्रेस का नाम अग्रणी है। श्री बंसल ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत सरकार कारपोरेट दिल्ली सीएमडी तृप्ति पात्रा घोष एवं समस्त डायरेक्ट का  देवास यूनिट में सहयोग रहा है वह ऊंचाइयों को प्रदान करने में महत्वपूर्ण साबित हुआ है। यूनिट कर्मचासरी  मेहनत कर निरंतर एकमत होकर दिन रात कार्यरत हैं, जो बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर निरीक्षक डी एल मीणा, बिजेंद्र सिंग, पवन कनवर, यूके भाटी, एमसी मीणा, सब इंस्पेक्टर जयशंकर सहित यूनियन के समस्त पदाधिकारी कर्मचारी आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट कमांडेंट नरेंद्र कुमार ने किया। अभार निरीक्षक मैडम पवन कानवर ने माना।

Post a Comment

Previous Post Next Post