अग्रि भारत से हरीश मोरवाल की रिपोर्ट
बड़नगर । नगर मे सैंडमार्टिन स्कूल की बस में जानवरों की तरह भर कर ले जाते हुए मासूम विद्यार्थियों के साथ स्कूल संचालक एंथनी जॉर्ज ने जान के साथ खिलवाड़ किया, बस मैं अत्याधिक ओवरलोडेड भर कर ले जाया जा रहा था पालकों द्वारा बस को नयापुरा क्षेत्र में रोका गया और जब बस ड्राइवर्स से पूछताछ की तो उसने संचालक एंथनी जॉर्ज का हवाला देते हुए बोला स्कूल प्रिंसिपल का आदेश है छात्रो के पालको द्वारा बड़नगर पुलिस को बुलाया गया तो पुलिस ने बिना कोई करवाई एक्शन लेते हुए सेंट मार्टिन स्कूल के संचालक से सांठगांठ कर लापरवाही नजरअंदाज कर इसके विरुद्ध बिना कोई कार्रवाई कर छोड़ दिया गया l जबकि हिंदू देवी देवताओं की सवारी पर पुलिस ने पूर्ण प्रतिबंध लगाकर रोक लगाई थी आज पुलिस ने कोरोना गाइडलाइन शारीरिक दूरी की धज्जियां उड़ाई जिससे छात्रों के माता पिता में बीमारी का एक भय के साथ उनकी आत्मा को ठेस पहुंची है, विद्यार्थियों की जान के साथ खिलवाड़ के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल मैदान में उतरा ज्ञापन के माध्यम से बड़नगर अनुविभागीय अधिकारी महोदय निधि सिंह को इस घटना से अवगत करा कर बड़नगर पुलिस और संत मार्टिन स्कूल के संचालक एंथनी जॉर्ज पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग एडवोकेट गणेश रावल, विहिपी प्रखंड अध्यक्ष श्रवण शर्मा प्रखंड उपाध्यक्ष वासुदेव रावल बजरंग दल संयोजक हरीश गोलू मोरवाल सहसंयोजक विश्वास गोसर एड.अजय व्यास एड.अंकित दवे, एड. जे.पी.त्रिवेदी प्रखंड मंत्री बापू चौधरी, विकास खत्री, उत्सव नीमा, मधुर सेन, आशीष हारोड़, नरेंद्र सतपाडिया इत्यादि कार्यकर्ताओं द्वारा उक्त घटना की जांच कर वैधानिक कार्रवाई करने की मांग की l
Post a Comment