अग्रि भारत समाचार से विशेष संवाददाता ताहा दाऊदी की रिपोर्ट।
अलीराजपुर । हज और उमराह के नाम पर हिंदुस्तान भर में चल रही अफवाहों से सावधान रहने की अपील ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी ने की है, जन-हित में जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सोसायटी के चैयरमेन मुकीत खान ने कहा कि कोविड-19 की वजह से पिछले दो साल से हज और उमराह पर रोक लगी हुई है, हिंदुस्तान से उमराह और अगले वर्ष की हज यात्रा के सम्बन्ध में सऊदी सरकार की तरफ से अभी तक कोई गाईड लाईन जारी नही हुई है बावजूद इसके गैर रजिस्टर्ड हज टूर ऑपरेटर्स और सस्ते दामों पर उमराह यात्रा की लालच देने वाले टूर ऑपरेटर्स तरह-तरह के भ्रम फैलाकर लोगों को गुमराह कर रहै हैं, बहुत सी जगह से लोगों से राशि इकट्ठा किये जाने की शिकायतें भी मिली हैं, उमराह टूर ऑपरेटर्स अगले माह से उमराह यात्रा शुरू होने जैसी अफवाहें फैलाकर लोगों से या तो एक मुश्त या 10-20 हज़ार रुपये एडवांस में राशि जमा करा रहै हैं । अभी हज और उमराह के खर्च को लेकर भी अंदाज़ा लगाना मुश्किल है ऐसे में भोले-भाले लोगों से हज उमराह के नाम पर पेशगी रकम लेना गलत है इससे बचा जाना चाहिये ।
अलीराजपुर ज़िला इकाई के अध्यक्ष मुस्तकीम मुगल ने सोसायटी की सभी ज़िला इकाइयों से भी निवेदन किया है कि वे अपने - अपने ज़िले में समाचार पत्रों, पेम्पलेट तथा अन्य माध्यमों से जनहित में अपील जारी कर लोगों को गुमराह होने से बचाएं, सोसायटी ने हज, उमराह इनफार्मेशन सेंटर भी कायम किया है, हज और उमराह की वर्तमान स्थिति के लिये सेंटर के ज़िम्मेदार साबिर हुसैन साबरी के मोबाईल नम्बर 98260 77662 और मोहम्मद अल्ताफ 98939 89786 पर जानकारी ली जा सकती है ।
एबाद अहमद
सेक्रेट्री जनरल - ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी
Post a Comment