अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला । शासकीय उत्कृष्ट मा,वि,बागडिया फलिया थान्दला मे बच्चो के माता पिता ,अभिभावकों की बैठक का आयोजन किया गया ।कोरोना काल में बच्चो की पढाई बहुत प्रभावित हुई । शिक्षको के द्वारा हमारा घर हमारा विद्यालय अन्तर्गत सतत् सम्पर्क कर बच्चों व माता पिता से शैक्षिक संवाद कर गतिविधियों सूचारूरूप से क्रियान्वयन किया । अभी शासन के निर्देशानुसार शाला का संचालन 50 '/, उपस्थिति के किया जा रहा है । कोरोना काल मे अपने बच्चों को मास्क,सतत् साबुन से हाथ धोने व समाजिक दूरी को ध्यान रखने हेतु माता पिता को मार्गदर्शित किया गया । माता पिता की भूमिका तथा गृह आधारित गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की गई । किसी भी परिस्थिति मे शैक्षिक कठिनाई होने पर शिक्षकों से फोन पर संवाद करने तथा बच्चों के दैनिक गतिविधि पर माता पिता की अहम भूमिका है ।
माता पिता द्वारा बच्चों के भविष्य के प्रति जागरूकता पर विशेष जोर दिया गया गया । इस अवसर पर संस्था के शिक्षक श्री राजू कटारा द्वारा सभी उपस्थित अभिभावको का स्वागत किया तथा शिक्षिका अलका बारिया, रतन पलासिया, द्वारा बच्चों की शैक्षिक कठिनाईयों पर चर्चा की और सभी पालकों का आभार शिक्षिका कमला मालिवाड द्वारा माना गया ।
Post a Comment