मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा
मो.न.8962728652
इंदौर । बुधवार को इंदौर की सैफी नगर स्थित मस्जिद में बोहरा समाज के मुख्य कार्यालय पर जनाब आमिल साहब श्री सैफुद्दीन जमाली जी से मिलने इंदौर कलेक्टर माननीय श्री मनीष सिंह साहब , इंदौर डी. आई . जी. श्री मनीष कपूरिया साहब और इंदौर नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल जी पधारे । इस मौके पर आमिल साहब ने सभी अतिथियों को गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। अधिकारियों को शाल व तस्बीह देकर उनका आभार भी व्यक्त किया।
इस दौरान सभी अधिकारीगण समाज द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम और व्यवस्था को जान कर बहुत अभिभुत व प्रसन्न भी हुए । सभी ने राष्ट्र निर्माण में बोहरा समाज के योगदान को सराहा।
Post a Comment