Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा

मो.न.8962728652

इंदौर । बुधवार को इंदौर की सैफी नगर स्थित मस्जिद में बोहरा समाज के मुख्य कार्यालय पर जनाब आमिल साहब श्री सैफुद्दीन जमाली जी से मिलने इंदौर कलेक्टर माननीय श्री मनीष सिंह साहब , इंदौर डी. आई . जी. श्री मनीष कपूरिया साहब और इंदौर नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल जी पधारे । इस मौके पर आमिल साहब ने सभी अतिथियों को गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। अधिकारियों को शाल व तस्बीह देकर उनका आभार भी व्यक्त किया। 

इस दौरान सभी अधिकारीगण समाज द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम और व्यवस्था को जान कर बहुत अभिभुत व प्रसन्न भी हुए । सभी ने राष्ट्र निर्माण में बोहरा समाज के योगदान को सराहा।

इस अवसर पर मुवामीन आमिल साहब श्री अदनान जमाली , शेख सैफुद्दीन खम्बाति ,यूसुफ मन्दौर वाला , मुफद्दल जौहर , अली असग़र भोपाल वाला जोहर मानपुर वाला फिरोज़ अली साईकल वाला , मज़हर हुसैन सेठजी वाला , बुरहानुद्दीन शकरु वाला , खुज़ेमा पेटी वाला , अम्मार फहीम , खुज़ेमा बूट वाला आदि समाजजन उपस्थित थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post