Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अनिल उपाध्याय की रिपोर्ट

खातेगांव । पुलिस को नशे के सौदागरों को पकड़ने में बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। यह सौदागर चंद पैसों के लालच में युवा पीढ़ी को बर्बाद करने में लगे हुए थे इससे कई परिवार आर्थिक संकट में भी पहुंच गए थे। लंबे समय से पुलिस को इन नशे के सौदागरों की तलाश थी नशे के सौदागरों को पकड़ने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक शिवदयाल सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  ग्रामीण कन्नौद श्री सूर्यकांत शर्मा एवं एसडीओपी कन्नौद शाबेरा अंसारी को निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में थाना प्रभारी खातेगांव  महेन्द्र सिंह परमार द्वारा उप निरी0 विनय सिंह बघेल के साथ खातेगांव पुलिस को विशेष टीम को तैयार कर नशा करने वाले एवं नशे के कारोबार में लगे आपराधिक तत्वों पर निगाह रखने हेतु लगाया गया था । सोमवार को  मुखबीर सूचना पर उ0नि0 विनय बघेल पुलिस टीम आरक्षक अरूण आर्य, आरक्षक ओमप्रकाश पाटिल, आरक्षक नरेन्द्र सिरसाम को साथ लेकर मय वाहन मय अनुसंधान सामग्री, लेपटॉप, यूपीएस प्रिंटर, ए-4 साईज पेपर, इलेक्ट्रानिक तराजू सील सुई धागा थाना प्रभारी की सील के मुखबिर के बताये स्थान मंडी प्रागंण में खेरची तोल कांटा वाले अंतिम टीन शेड की तरफ रवाना हुए जहा पहुचकर देखा कि उस स्थान पर 04 लोग एविल, फेनरामाईन इंजेक्शन में नशे का पावडर मिलाकर नशे का इंजेक्शन लेते पाये गये जो उक्त चारों के नाम पता मालूम करते संतोष खरे पिता राजेंन्द्र खरे उम्र 35 साल नि० मंडी गेट के सामने दिनेश जाट पिता तुलसीराम जाट उम्र.50 साल चौहान कालोनी खातेगांव, आशुतोष उर्फ बब्लू जोशी पिता रमाशंकर जोशी उम्र 36 साल नि० कन्नौद रोड खातेगांव एवं संदीप उर्फ गोलू चौहान पिता राजाराम चौहान उम्र 30 साल चौहान कालोनी खातेगांव के होने बताया जो उक्त लोगो से ब्राउन पाउडर स्मैक की पुडियां कुल मात्रा 05 ग्राम कीमती 10500/ लाईटर, इंजेक्शन, निडील, पाउडर गर्म करने हेतु लोहे की चम्मच व बॉटल के डॉट आदि सामग्री जप्त गई जो उक लोगों से पूछताछ करते इनके द्वारा ब्राउन शुगर इंदौर से जाने के बारे में बताया दिनेश जाट द्वारा एविल एवं फेनरामाईन इंजेक्शन हरदा एवं बिजवाड से खरीदकर जाने तथा खातेगांव में बेचने के संबंध में बताया गया जो पूछताछ उपरांत अन्य संलिप्त लोगों की लाश की जायेगी आरोपीयान से प्राप्त सामग्री मौके से जप्त कर आरोपीयो को गिरफतार किया गया है पूछताछ की जा रही है उक्त आरोपीयान के विरूद्ध थाना खातेगांव एवं अन्य थानो में पूर्व से आपराधिक रिकार्ड दर्ज है। आरोपीगण के विरूद्ध धारा 8/21 एवं 8/27 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है । उक्त कार्य में निरी0 महेन्द्र सिंह परमार, उप निरी० विनय सिंह बघेल, आरक्षक आनन्द जाट आरक्षक अरुण आर्य, ओम प्रकाश पाटील, आरक्षक नरेन्द्र सिरसाम, आरक्षक रविन्द्र तोमर, गार वीरेन्द्र चौहान, आपण श्वेता मिश्रा, सैनिक मनीत बाथोले की सराहनीय भूमिका रही है। श्रीमान पुलिस अधीक्षक देवास डा. शिवदयाल सिंह के द्वारा टीम को प्रोत्साहन स्वरूप नग नाम की घोषणा की गई है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post