अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफ़क़त दाऊदी की रिपोर्ट
मो.न. 9893790186
आलीराजपुर । आईएएस अवार्ड (AIR18) प्राप्त आलीराजपुर नगर की होनहार बिटिया राधिका गुप्ता D/O प्रहलाद जी गुप्ता की गौरवशाली उपलब्धि पर सोमवार को पटेल परिवार बोरखड़ एवं पटेल पब्लिक स्कूल परिवार द्वारा उनका ओर परिजनों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें उपस्थित जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेश जी पटेल,विधायक मुकेश जी पटेल,पूर्व नपाध्यक्ष सेना पटेल द्वारा पुष्पहारों ओर स्मृति चिन्ह भेंट कर आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।इसके अलावा कार्यक्रम में उपस्थित जवाहर भाई कोठरी. खुर्शीद अली दीवान. सुरेश सारडा. डॉ शेख साहब.बंटी सोमानी. इरफ़ान मंसूरी. मंसूर मर्चेंट.दिनेश प्रजापत. नंदू गुप्ता जी.स्कूल स्टॉफ व बच्चे द्वारा भी स्वागत किया गया।कार्यक्रम से पूर्व स्कूल परिसर में राधिका जी के आगमन पर आतिशबाजी,पुष्पवर्षा ओर ढोल धमाकों के साथ उनका भव्य अभिनन्दन किया गया ।
Post a Comment