अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ । मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री एवं वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता 20 सितम्बर 2021 को झाबुआ के शगुन गार्डन मैं वैश्य महासम्मेलन की संभागीय बैठक (धार - झाबुआ - अलीराजपुर)जिले को संबोधित करेंगे साथ ही मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन के पूर्व चेयरमैन एवं वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश के संगठन महामंत्री सुधीर अग्रवाल प्रदेश उपाध्यक्ष अनंत अग्रवाल धार प्रदेढ़ महामंत्री महेश माहेश्वरी धार भी बैठक को संबोधित करेंगे । वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश के संभागीय अध्यक्ष विनोद बाफना एवं झाबुआ जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया एवं जिला महामंत्री बबलू सकलेचा ने आह्वान किया है कि सभी सदस्य बैठक मे पधारकर संभागीय बैठक को सफल बनायें उक्त जानकारी वैश्य महासम्मेलन युवा इकाई के जिलाध्यक्ष पुर्वेश कटारिया ने दी।
Post a Comment