अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ । कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा आज जिले में शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए सघन दौरा किया जिसमें कई वैक्सिनेशन सेन्टर का निरिक्षण किया एवं वहां के स्टाफ को शत प्रतिशत वैक्सिन कराने के निर्देश दिए एवं जब तक सम्पूर्ण गांव फलिये में शत प्रतिशत टीकाकरण नहीं हो जाता हैं तब तक सेन्टर को नहीं छोड़ने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने आव्हान किया कि आपके गांव को, आपके फलिये को आप सुरक्षित करने में अपनी अहम भूमिका निभाएं। श्री मिश्रा सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र काकनवानी, परवलिया, मादलदा, मेघनगर, थांदला क्षेत्र में टीकाकरण महाअभियान -4 अब कोई न छुटे के अंतर्गत टीकाकरण केन्द्र का अवलोकन किया एवं वहां स्टाफ से चर्चा कर शत प्रतिशत वैक्सिनेशन कराए जाने के निर्देश दिए। टीकाकरण केन्द्र पर ग्रामीणों से रूबरू चर्चा करते हुए बताया कि आपके क्षेत्र में एक गर्भवती महिला अभी कोरोना पाजीटीव पाई गई थी। इससे स्पष्ट है कि कोरोना अभी गया नहीं है। कोरोना का संक्रमण कभी भी हो सकता हैं जिससे आप स्वयं एवं आपका परिवार परेशानी में आ सकता है । इससे बचने का एकमात्र उपाय टीकाकरण हैं, जो संजीवनी के रूप में आपको सुरक्षित करेगा। अभी सारे काम छोड़कर अपना टीकाकरण कराए।
भ्रमण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला सुश्री ज्योति परस्ते तहसिलदार थांदला एवं प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह उपस्थित थे।
Post a Comment