Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट

झाबुआ । प्रांतीय अध्यक्ष भरत  भाई पटेल के निर्देशनुसार  जिला झाबुआ की आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की बैठक रखी गई जिसमें मुख्यमंत्री भविष्य बचाव रैली कार्यक्रम की रणनीति बनाने के लिए वनवासी कल्याण परिषद हाल में विचार विमर्श किया गया इस बैठक में जिले के 6 ब्लॉक से पधारे प्रत्येक ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्ष मौजूद रहे एवं इस बैठक की वास्तविकता से अवगत कराया गया कि  हमारा भविष्य अंधकार मय में है हमें एनपीएस के स्थान पर ओपीएस लागू करवाना है इस अवसर पर  जिला अध्यक्ष दीवान सिंह भूरिया, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष संगीता मखोड़, संभागीय संगठन मंत्री जवान सिंह बारिया, जिला प्रवक्ता कांतिलाल मीणा एवं समस्त ब्लॉक अध्यक्ष मिट्ठू सिंह गणावा, धनराज भुरिया, दिनेश बिलवाल, बजरंग नलवाया, रामसिंह परमार शिक्षक एवं शिक्षिका बहने उपस्थित रहे! सबोधन  में कहा गया कि हमें सभी के एक साथ खड़े होकर हमारे एक ही लड़ाई लड़ना चाहिए। आजाद अध्यापक शिक्षक ने जिले की महिला प्रकोष्ठ का गठन किया, जिला अध्यक्ष श्रीमती संगीता मखोडिया,जिला उपाध्यक्ष सीमा दसोधी, सीता भूरिया, रश्मि निनामा, रोशनी भूरिया, जिला सचिव अंतरा चौहान, जिला सह सचिव अलका भुरिया,आशा डामोर, जिला कोषाध्यक्ष रेखा डाबर, जिला संयोजक श्रीमती रेखा राव ,जिला सह संयोजक नीतू कटारा ,रोशनी मेड़ा, जिला प्रवक्ता रेखा राव, सीमा दसोधी , जिला मीडिया प्रभारी किरण निनामा, अनसीना भूरिया को प्रकोष्ट का पदाधिकारी  नियुक्त  किया गया इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ कार्यकारिणी बनाये जाने पर  सभी को बधाई शुभकामनाएं दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post