मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा
मो.न.8962728652
झाबुआ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वे जन्म दिवस को सम्पूर्ण देश में मनाने के लिए केन्द्रीय नेत्रत्व एवं प्रदेश नेत्रत्व के आहवान पर जिला भाजपा द्वारा रविवार को अम्बा पेलेश में जिला भाजपा की व्रहद बेठक प्रदेश से नियुक्त जिले के प्रभारी हरिनारायण यादव के मुख्य आतिथ्य में जिला भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक की अध्यक्षता में आयोजित की गई । जिसमें सत्रह सितम्बर से सात अक्टूबर तक चलने वाले सेवा सर्मपण अभियान के प्रभारियों की नियुक्ति भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक द्वारा की गई 15_23 सितम्बर तक चलने वाले स्वास्थ्य के प्रभारी कृष्ण पाल सिंह गंगा खेड़ी दिनांक 16_17 सितम्बर प्रचार के प्रभारी मुकेश मेहता, 16 सितम्बर के स्वछता एवं पर्यावरण प्रभारी सोमसिह सोलंकी 20 सितम्बर के मंडल स्तर के प्रभारी गोरव खण्डेलवाल 23 सितम्बर को जिला स्तर पर स्वास्थ्य प्रभारी डाक्टर अरविंद दातला व पंडित दीनदयाल जी उपाध्याय जी के अंत्योदय के संकल्प को प्रधानमंत्री मोदी जी चरितार्थ कर रहे हैं।
अतः प्रत्येक बुथों पर जरुरतमंदों एवं गरीब कल्याण के लिए सेवा गरीब के प्रभारी सत्येंद्र यादव मंडल स्तर पर पर्यावरण के 29_30 सितम्बर एवं 01 अक्टूबर के प्रभारी राजमल पडियार स्वास्थ्य के लिए 27 सितम्बर के लिए जिला स्तर के प्रभारी भानु भुरीया दिनांक 29_30 सितम्बर को जिला स्तर पर वैचारिक प्रबोध के कार्यक्रम प्रभारी दोलत भावसार स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए गांधी जयंती पर सेवा गरीब कल्याण स्वदेशी 02 अक्टूबर के जिला स्तर के प्रभारी प्रवीण सुराणा दिनांक 4_5 अक्टूबर को जिला स्तर के वैचारिक अनुष्ठान के प्रभारी दोलत भावसार 04_5 अक्टूबर को जिला स्तर के सेवा गरीब कल्याण के प्रभारी राजेन्द्र उपाध्याय व 07 अक्टूबर को बुथ स्तर पर सेवा गरीब कल्याण के प्रभारी महावीर जैन व 07 अक्टूबर को प्रदेश जिला मंडल व बुथ स्तर के प्रचार प्रभारी अर्पित कटकानी जिला स्तर पर सोशल मीडिया के प्रचार प्रभारी योगेन्द्र नाहर 17 सितम्बर से 07 अक्टूबर तक जिला स्तर पर सभी प्रचार माध्यम के प्रभारी जितेंद्र जैन 17 सितम्बर से 07 अक्टूबर तक जिला स्तर पर प्रचार एवं प्रिंट मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर 16_16 सितम्बर को जिला स्तर पर प्रचार प्रभारी शांतिलाल बिलवाल 17 सितम्बर से 07 अक्टूबर तक प्रदेश जिला मंडल व बुथ स्तर के सेवा संकल्प प्रभारी श्यामा ताहेड़ 17 सितम्बर से 07 अक्टूबर तक प्रदेश स्तर से बुथ स्तर के सोशल मीडिया प्रभारी विश्वनाथ सोनी व मंडल स्तर के प्रभारी बन्टी डामोर को नियुक्त किया गया इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुश्री निर्मला भूरिया एवं पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल आदि उपस्थित थे उक्त जानकारी जिला भाजपा मिडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने देते हुए बताया कि अम्बा पेलेश गार्डन में आयोजित जिला भाजपा की वृहद बैठक का सफल संचालन जिला महामंत्री कृष्णपाल सिंह गंगा खेड़ी ने किया एवं अंत में आमंत्रित सभी अतिथियों एवं भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार प्रदर्शन जिला महामंत्री सोम सिंह सोलंकी ने किया ।
Post a Comment