अग्रि भारत समाचार से अमीत जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ । आज विधायक कार्यालय पर जिला युवक कांग्रेस विधानसभा युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों का सम्मान किया गया आयोजित सम्मान समारोह में अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष रूप सिंह डामोर पूर्व जनपद अध्यक्ष मानसिंह मेडा पूर्व लोकसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया जनपद अध्यक्ष शंकर सिंह भूरिया संभागीय कांग्रेस प्रवक्ता साबिर फिटवेल ब्लॉक कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष बंटू अग्निहोत्री शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव सक्सेना भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन अध्यक्ष विनय भाबर सेवादल अध्यक्ष दिलीप भूरिया ने उपस्थित होकर समस्त पदाधिकारियों को कांग्रेस की रीति नीति से अवगत कराया । जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष विजय भाबर ने युवा कांग्रेस की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत कर आगामी रणनीति से अवगत कराते हुए समस्त पदाधिकारियों को सक्रिय होकर अपने अपने क्षेत्र में लामबंद होने के निर्देश दिए व 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाने की रणनीति से अवगत कराते हुए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी । विधानसभा अध्यक्ष हेमेंद्र बबलू कटारा ने युवा कांग्रेस पदाधिकारियों को बेरोजगारी दिवस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता भागीदारी सुनिश्चित करें इसके लिए अपने अपने क्षेत्र से युवा काग्रेस कार्यकर्ताओं को लाने का आग्रह किया ।
इस अवसर पर 6 वर्ष पूर्व पेटलावद ब्लास्ट में हुए शहीदो को श्रद्धांजलि अर्पित कर 2 मिनट का मौन रखा गया युवा कांग्रेस के सम्मान समारोह में सुनील भूरिया विजय पचाया अखिलेश मे डा थावरिया डामोर दरियाव सिंगार विजय मचार धूम मचाए राकेश डामोर पप्पू वाखला राहुल बारिया दिलीप भूरिया जिमी ठाकुर मुकेश गोंदिया सौभान डामोर हरीश नलवाया को जिले की जवाबदारी दी गई वहीं विधानसभा क्षेत्र में प्रकाश परमार, प्रेम गुडिया, रामसू गुंद्दिया कमल बामनिया पृथ्वीराज चौहान आशीष भूरिया प्रेम कुंडिया कमल हटीला अर्जुन भूरिया दिलीप मचार अमृत मकवाना मुकेश मीणा माधव सिंह अमृत मकवाना राणापुर ब्लॉक से नंदकिशोर बामणिया, विजय निनामा, मुकेश कतीजा, राहुल मचार, कमल खराड़ी आदि युवा नेताओं का सम्मान किया गया कार्यक्रम का संचालन भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन जिला अध्यक्ष विनय भाबर ने किया वही आभार प्रकट जिला युवा कांग्रेस महामंत्री सुनील भूरिया ने किया । उक्त जानकारी संभागीय काग्रेस प्रवक्ता साबिर फिटवेल ने दी ।
Post a Comment