अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ। रतलाम - झाबुआ - अलीराजपुर के सांसद श्री गुमान सिंह डामोर जी ने सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय नागरिक विमान मंत्री माननीय ज्योतिरादित्य सिंधिया जी से मिलकर संसदीय क्षेत्र के रतलाम नगर में हवाई अड्डे की मांग की। माननीय महोदय ने निवेदन किया कि रतलाम से 8 लेन एक्सप्रेस हाईवे निकल रहा है। पश्चिम रेलवे मंडल का कार्यालय भी है, टैक्सटाइल पार्क व औद्योगिक क्षेत्र का विकास हो रहा है, अतः संपूर्ण मालवा क्षेत्र के विकास के लिए रतलाम में हवाई अड्डा अति आवश्यक है। माननीय महोदय ने पत्र के माध्यम से यह मांग की। इसके अलावा झाबुआ जिले में झाबुआ हवाई पट्टी का विस्तारीकरण, सुदृढ़ीकरण, बाउंड्री वॉल फेंसिंग की मांग की। साथ ही अलीराजपुर जिले में हवाई पट्टी निर्माण की स्वीकृति का अनुरोध किया। अलीराजपुर जिले में चंद्रशेखर आजाद नगर "अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद" जी की जन्म स्थली है, माँ नर्मदा के किनारे होने से नर्मदा परिक्रमा मार्ग से गुजरता है, अतः अलीराजपुर के चंद्रशेखर आजाद नगर में हवाई पट्टी की मांग की। माननीय मंत्री महोदय ने आश्वस्त किया कि उक्त मांगों पर राज्य शासन से चर्चा कर मांग पर विचार किया जाएगा।
Post a Comment