अग्रि भारत समाचार से रशीदा पीठावाला की रिपोर्ट
इंदौर । प्रदेश के किसानों की समस्यायों को लेकर कॉंग्रेस नेता रीना बोरासी सेतिया मैदान में उतर आई है। सोमवार को ग्राम पाल कांकरिया धर्मशाला में किसान महापंचायत का आयोजन रीना बोरासी सेतिया के नेतृत्व में किया गया। जिसमे भारी संख्या ने किसान उपस्थित रहे । तुलसी के गढ़ सांवेर विधानसभा में लगातार किसान सम्मेलन कर सरकार को घेरने में लगी है बीजेपी पर निशाना साधते हुए रीना बोरासी सेतिया ने कहा कि भाजपा सरकार भ्रष्ट सरकार है पूरी तरह किसान विरोधी सरकार है शिवराज सरकार किसानों के हित में नही बल्कि पूंजीपति हित मे है किसानों के लिए कोई योजना नही होती है मंडीयो के हाल बेहाल है। किसान परेशान है सरकार के झूठे वादों से वही अनाज खरीदने में मानक भाव तय करने में लगातार देरी जिससे किसान परेशान है हर तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है। पूर्व सांसद प्रेम चंद गुड्डू ने भी भाजपा पर निशाना सादते हुए कहा कि शिवराज सरकार किसान विरोधी सरकार है वही तुलसी सिलावट साबेर विधानसभा से विधायक जरूर है। पर उन्होंने जनता के प्रति कोई कार्य नही किया। वो तो महाराज की आवभगत से फ्री हो तब वो किसान के मुद्दों पर बात करे। हम जब तक किसानों को उनका हक नही दिला देते तब तक चुप नही बैठेंगे। साथ ही भाजपा सरकार के समय की गई जीएसटी ओर नॉट बन्दी को भी पूरी तरह आसफल बताया। किसान महापंचायत का आयोजन में मुख्य रूप से पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू और ब्लॉक अध्यक्ष इंदर आंजना, जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव किसान कॉंग्रेस जिला अध्यक्ष एहसान पटेल एवं कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता विशेष रूप से मौजूद रहें ।
Post a Comment