Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से डॉ. हितेंद्र ख़तेडिया की रिपोर्ट

रंभापुर । प्रधानमंत्री उज्वला गैस योजना के तहत ग्राम रंभापुर  में नरपाल भारत गैस सर्विस  द्वारा 30 महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए गए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा कि महिलाएं आत्मनिर्भर बने वह महिलाएं धुवे रहित जीवन यापन करते हुए समाज की मुख्यधारा से जुड़ें रहे !उक्त कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण जनों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लाइव उद्बोधन का लाभ भी लिया लाइव उद्बोधन में भी माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नारी शक्ति महाशक्ति है शहर ही नहीं गांव की महिलाओं के लिए भी प्रधानमंत्री की चिंता जगजाहिर है और हम मध्यप्रदेश में भी उस योजना के तहत कार्य कर रहे हैं।

उज्जवला योजना से अब कोई भी महिला धुवे की जिंदगी से परे रहकर अपना जीवन यापन करेंगी नारी सुरक्षा  राष्ट्रीय सुरक्षा यही मकसद है उक्त आयोजन में मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व  जिला महामंत्रीश्यामा ताहेड, नगर परिषद सीएमओ मेघनगर नोडल अधिकारी विकास डावर ,मदरानी मण्डल अध्यक्ष सेवा डामोर,रंभापुर पंचायत के सरपंच बाबू गणावा,भाजपा युवा नेता केशव डामोर, कैलाश सेहलोद,नरपाल भारत गैस सर्विस के संरक्षक कमलेश  दातला,मंडल महामंत्री दशरथ घोती,तकेसिंह घोती, बसु सेहलोद, दीपसिंह  गुण्डिया ,मेहताब डामोर, पांगला चारेल, पन्ना सिंह झाड, रमेश पारगी,वलु भूरिया,तानु भुरिया,प्रवीण सिंग दातला, दिनेश धमावत,धर्मेन्द्र बाग़डिया, सुरेन्द्र बेरावत,जदीश चौधरी, धुलिया गोयल आदि कार्यक्रम में उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post