मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा
8962728652
झाबुआ। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया ने एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विनय भाबोर को शहीद चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ का विधायक प्रतिनिधि मनोनीत किया है। उन्हें नियुक्ति-पत्र विधायक कार्यालय पर स्वयं झाबुआ विधायक श्री भूरिया ने प्रदान करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की।
ज्ञातव्य रहे कि विनय भाबर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष होकर वर्षों से कॉलेज की राजनीति में सक्रिय है। साथ ही महाविद्यालय के छात्र - छात्राओं की प्रत्येक समस्याओं और मांगों को सत्त ज्ञापनों, धरना, रैली आदि के माध्यम से शासन - प्रशासन तक रखकर उनके निराकरण की पहल की है। वह कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता है। जिलाध्यक्ष श्री भाबोर ने कहा कि वह सौंपी गई जिम्मेदारी का पूर्ण निष्ठा और लगनता के साथ निर्वहन करेंगे । उनके मनोनयन पर उन्हें युवा कांग्रेस नेता आशीष भूरिया, शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव सक्सेना, एनएसयूआई के पदाधिकारियांे में कीलू भूरिया, दरियाव सिंगाड़, रोशन बारिया, युथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय भाबर, जिला महासचिव डॉ. नटवरसिंह डोडिया, झाबुआ विधानसभा अध्यक्ष हेमेन्द्र बबलू कटारा, प्रेम सिंगाड, प्रकााश परमार आदि समस्त स्नेहीजनों ने बधाई प्रेषित करते हुए हर्ष व्यक्त किया है।
Post a Comment