अग्रि भारत समाचार से अली असगर भाई कल्याणपुरा वाला की रिपोर्ट
कल्याणपूरा । कल्याणपूरा क्षेत्र की जनता जिसने पिछले चुनाव में भाजपा के गढ़ को ढहा डाला और कोंग्रेस के पक्ष में मतदान किया जिसके लिए में समस्त जनता का तहे दिल से आभारी हूं अभी मेने सुना कि यहां के कुछ कार्यकर्ता भाजपा के सम्पर्क है पर में उनसे कहना चाहता हु की आप मेरे अपने है परिवार के लोग है कुछ गलतियां मनमुटाव परिवार में होते है जिसे परिवार में बैठकर सुलझाया जा सकता है कोंग्रेस की सरकार सिर्फ 15 महीने रही उस 15 महीनों में हम से जो कुछ कार्य हुआ हमने किया अगर हमारी सरकार पांच वर्ष पूरी चलती तो कल्याणपूरा क्षेत्र का नाम आज विकास के मॉडल पर लिया जाता आने वाला समय आपका है मध्यप्रदेश की जनता इस झूटी सरकार से त्रस्त हो चुकी है आने वाले विधानसभा चुनाव में कोग्रेस की सरकार बनना तय है में आपका भाई आपको विश्वास दिलाता हूं अगर आप को कोई भी समस्या आए तो आप मुझे सीधे संपर्क कर सकते है में भले ही आज प्रदेश अध्यक्ष के रुप में पूरे प्रदेश में आंदोलन कर रहा हु यह सब आपके प्यार और स्नेह आर्शीवाद की वजह से ही है आप लोगो ने मुझे जो प्यार दिया और इतना उत्साह आज भी आपका बरकरार है में उसका ऋणी हु ।
कोंग्रेस की सरकार मध्यप्रदेश में बनी हर किसान का कर्जा माफ हुआ बिजली हाफ हुआ शादी के लिए 50 हजार किये बच्चा पैदा हो तो 26 हजार बुजुर्ग पेंशन 600 किये यह सब हमारी कोंग्रेस सरकार ने मात्र 15 महीनों में किया वो तो सिंधिया ने हमारी सरकार गिरा दी नही तो पूरे प्रदेश से लेकर अपने झाबुआ जिले में विकास ही विकास होता हमने कल्याणपूरा क्षेत्र में अभी भी लगभग 12 डीपीया दी है जिनमे एक डीपी की लागत साढ़े चार लाख रुपये है अब भाजपा सरकार तो पैसा दे नही रही न हैडपम्प दे रही न काम के पैसे ऊपर से भारीभरकम बिजली के बिल दे रही है ऐसे में अब आम जनता बेचारी परेशान हो चुकी है अब जनता अपना मन बना चुकी है इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए अब चुनाव में जनता मामा की विदाई कर के ही मानेगी ओर कोंग्रेस की सरकार फिर से प्रदेस मे बनेगी वही सरकार हमारे सारे काम करेगी ।
बूथ बूथ पहुचेगा युवक कोंग्रेस हर बूथ पर दस लोगो की टीम होगी तैयार - वीजय भाबर
हम लगातार युवक का जिले में विस्तार कर रहे है इसी कड़ी में हमने कल्याणपूरा क्षेत्र में भी विस्तार किया है यह क्षेत्र भाजपा की अयोध्या कहा जाता है पर हम इस क्षेत्र में युवाओ को सदैव साथ लेकर चलेंगे यहां के युवाओं की जो भी समस्याए है हमे बताए हम सब युवाओ के हितों की लड़ाई मिलकर लड़ेंगे हमे डॉ विक्रांत भुरिया का मार्गदर्शन मिल रहा है हम लगातार पूरे जिले में कोंग्रेस पार्टी की ओर से आम जनता की लड़ाई के लिए अब ब्लाक स्तर पर भी धरने आंदोलन करंगे आप सभी युवा हमे विश्वास दिलाए की हम अब सरकार की नाकामियां गांव गांव तक पहुचाकर इनके झूठे वादे जनता को बताएंगे ओर इस भृष्ट सरकार को युवाओ की ताकत के साथ उखाड़ फेकेंगे । वरिष्ट से लेकर युवा जोश ने एक मंच पर आकर दिखाई ताकत ब्लाक कोंग्रेस कमेटी कल्याणपूरा एवम युवक कोंग्रेस की ब्लाक स्तरीय बैठक का आयोजन पंचाल समाज के सामुदायिक भवन पर हुआ जिसमें मुख्य रुप से पुहंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतीलाल भुरिया युवक कोंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विक्रांत भुरिया पूर्व विधायक जैवीयर मेड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष शांति डामोर कार्यवाह जिला कोंग्रेस अध्यक्ष हेमचंद डामोर जीला कोंग्रेस अध्यक्ष वीजय भाबोर राजेश डामोर ने कार्यक्रम की बैठक को सम्बोधित किया
जिसमे युवक कांग्रेस को बूथ स्तर पर मजबुत करने को लेकर अपने विचार रखे, व आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर कार्य योजना बनाई, व कल्याणपुरा शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष कि नियुक्ति की। इस दौरान विधायक भुरिया एवं अतिथियों ने डीपी ओर हाई स्कूल पर वन स्टेज का लोकार्पण किया जिसमें डीपी की लागत साढ़े चार लाख एवम स्टेज की लागत दो लाख है इस दौरान युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया, झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया, कार्य वाहक अध्यक्ष हेमचंद्र डामोर , पूर्व विधायक जेवियर मेडा जिला पंचायत अध्यक्ष शांती राजेश डामोर जिला युवक कोंग्रेस अध्यक्ष वीजय भाबर ,जनपद अध्यक्ष शंकर भूरिया , युवक कांग्रेस थादला विधान सभा अध्यक्ष राजेश डामोर ,पूर्व लोक सभा अध्यक्ष आशीष भूरिया वसीम सैयद कल्याणपूरा सरपँच शंकर हटिला सुरेंद्र गरवाल रविन्द्र राठौर उमेश चौहान नरेश मकना निनामा ललित शर्मा घोड़ावत हिम्मत नलवाया प्रवीण पांचाल पप्पु गरवाल कपिल पांचाल राहुल पांचाल मुकेश कतीजा प्रताप बुंदेला पीटर वाखला
जिला महासचिव नटवर डोडीयार , जिला महामंत्री सुनील भूरिया, जिला महामंत्री थावरिया भाई डामोर जी ,NSUI जिला अध्यक्ष विनय भाबर, झाबुआ विधान सभा अध्यक्ष बबलू कटारा विधान सभा अध्यक्ष, प्रकाश परमार कल्याणपुरा ब्लाक अध्यक्ष विजय निनामा जी ,आदी युवक कांग्रेस के पदाधिकारी एव साथी उपस्थित थे, इस दौरान समस्त कार्यकर्ताओ ने भोजन का आनंद लिया ।
Post a Comment