मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा
मो.न.8962728652
झाबुआ । माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ श्रीमान मोहम्मद सैय्यदुल अबरार जी के मार्गदर्शन एवं अपर जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ श्रीमान लीलाधर सोलंकी जी के निर्देशन में नालसा (बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाऐं और उनके संरक्षण के लिये विधिक सेवाऐं) योजना-2015 अंतर्गत बाल सम्प्रेक्षण गृह झाबुआ में विधि विरूद्ध बालकों हेतु सूक्ष्म विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन एवं बाल सम्प्रेक्षण गृह झाबुआ का निरीक्षण किया गया। शिविर में श्री सोलंकी जी ने उपस्थित विधि विरूद्ध बालको को निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह योजना, किशोर न्याय अधिनियम, लैंगिक अपराध से बालकों का संरक्षण अधिनियम, दैनिक जीवन में उपयोगी सामान्य विधियां, निःशुल्क पैरवी हेतु वकील आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। श्री सोलंकी जी ने विधि विरूद्ध बालकों से उनके आहार, उपचार, खेलने के साधन एवं साफ-सफाई के बारे में भी पूछताछ की गई। शिविर पश्चात् श्री सोलंकी जी द्वारा बाल सम्प्रेक्षण गृह झाबुआ का निरीक्षण किया गया जिसमें भोजन शाला, मनोरंजन कक्ष आदि का निरीक्षण किया गया। शिविर में अधीक्षक बाल सम्प्रेक्षण गृह झाबुआ श्री छगनसिंह बामनिया, प्रभारी परिवीक्षा अधिकारी झाबुआ श्री कुबंल भूषण बिलवाल एवं स्टॉफ उपस्थित रहें।
Post a Comment