Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट

थांदला। हिंदू संस्कृति के महापर्व नवदुर्गा महोत्सव को लेकर नगर के सभी स्माप्रदायिक समाजसेवी संगठनों एवं नागरिकों की एक  वृहद बैठक स्थानीय अम्बिकेश्वर महादेव मंदिर (घोड़ाकुण्ड) प्रांगण पर आयोजित की गईं। बैठक का संचालन कर रहे समर्थ उपाध्याय ने विगत वर्षों में समिति के माध्यम से होने वाले गरबों पर विस्तृत प्रकाश डालतें हुए नई समिति गठन का प्रस्ताव रखा। सभी सम्मानीय नागरिकों की सहमति से नगर दानदाता समाजसेवी कमलेश जैन "दायजी" को अध्यक्ष एवं समिति के पूर्व संचालक किशोर (नानू) पड़ियार को सचिव बनाया गया वही समर्थ (गोलू) उपाध्याय को कार्यक्रम संयोजक की जिमेमदारी दी गई। 

इस अवसर पर पूर्व विधायक कलसिंह भाबर, वर्तमान पदेन विधायक वीरसिंह भूरिया तथा पदेन अध्यक्ष बंटी डामोर को मुख्य संरक्षक बनाया गया वही नगर के वरिष्ठ एवं समिति के पूर्व संचालक रहे दानदाता समाजसेवी अर्जून सोनी, दिनेश सौलंकी, राजेन्द्र व्होरा, विश्वास सोनी, भैरूलाल मेहते, अनिल भंसाली, सचिन सौलंकी, निरंजन पाठक, संजय भाबर, नीरज भट्ट, तुषार भट्ट, वीरेंद्र बाबेल, मनीराम ब्रजवासी, आनन्द चौहान, समकित तलेरा आदि को संरक्षक परामर्शदाता एवं संचालक मण्डल में शामिल किया गया। पूर्व समिति के सदस्य वीरेन्द्रसिंह राठौर (गुड्डा), लक्ष्मण राठौड़ व पंकज जागीरदार तीनों को उपाध्यक्ष, महावीर गादिया सहसचिव व युवा अरविंद हरवाल को कोषाध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई। समिति के प्रवक्ता के रूप में वरिष्ठ पत्रकार सुधीर शर्मा एवं मनीष वाघेला को जिम्मेदारी दी गई। समिति के गठन के साथ ही आगामी नवरात्रि महापर्व पर गरबा रास एवं अन्य आयोजन पर भी विस्तृत चर्चा हुई। समिति सदस्यों एवं नवागत पदाधिकारियों ने बताया कि नवदुर्गा गरबा महोत्सव से आर्केस्ट्रा, लाईट, साउण्ड टैंट व अन्य व्यवसायिक परिवारों की आस्था व आजीविका भी जुड़ी होती है ऐसे में आयोजन को धूमधाम से मनाए जाने चाहिए जिसमें उपस्थित दानदाताओं के समक्ष इस बार  के वृहद आयोजन की रुपरेखा व संभावित बजट प्रस्तुत किया जिसपर उपस्थित भामाशाहों ने शासन के निर्दशों का पालन करते हुए बढ़चढ़कर दान लिखा कर आयोजन को ऐतिहासिक बनाने की बात कही गई। आयोजन में सभी गरबा खेलने वाली माताओं बहनों को ईनाम व प्रतिदिन ढेरों पुरस्कारों की घोषणा भी की गई। इस अवसर पर सभी सदस्यों ने विगत कोरोना संक्रमण में अपनी जान गवां चुके समिति के अहम सदस्य पूनमचंद मिस्त्री, रमेशचंद्र जागीरदार, फकीरचन्द राठौड़, नारायण राठौड़, रामजी राठौड़, लव आचार्य, मनोज वैद्य, संजय राठौड़, कान्हा राठौड़ , करण राठौड़ आदि को दो मिनट मौन रखते हुए विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। वही सभी नवागत पदाधिकारियों को सभी ने बधाई व शुभकामनाएं दी तथा  अपने सम्मान परम्परा को नकारते हुए एक मिसाल प्रस्तुत की। सभी पदाधिकारियों ने अम्बिकेश्वर महादेव की पूजा अर्चना व पुष्पमाला समर्पित कर विश्व से कोरोना के आतंक की समाप्ति की मंगल कामना की।

Post a Comment

Previous Post Next Post