Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा

मो.न.8962728652

झाबुआ । तप करने के लिये मन को साधना पड़ता हे | जो मन को साध ले वह जीत जाता हे | रसेन्द्रिय पर नियंत्रण करना ही तप हे | आज की तपस्वी श्रुति संकल्प की धनी है | संकल्प से ही सिद्धी मिलती हे | देव गुरु क्रपा से शक्ति मिलती हे | उनकी इस तपस्या की हम सभी बहुत अनुमोदना करते हे " ऊपरोक्त विचार पूज्य मुनिराज श्री रजतचन्द्र विजयजी म.सा.ने तप अनुमोदन समारोह मे आज 13/9 को व्यक्त किये | आज कु.श्रुति महेश शाह,के 31उपवास मोना संतोष रूनवाल , गौतम मुकेश संघवी , के 11 उपवास , पूर्ण हुए | उनकी तपस्या की भी अनुमोदना पूज्य मुनिश्री ने की। सुबह श्रुति महेश शाह के निवास स्थान से वरघोड़ा निकला | वरघोड़ मे रथ मे 31 उपवास की तपस्वी श्रुति शाह , 11 उपवास के तपस्वी मोना रुनवाल , और गौतम संघवी बेठे थे |

वरघोड़ा  जिसमे पूज्य मुनिराज श्री रजतचन्द्र विजयजी और पूज्य मुनिश्री जीतचन्द्र विजय जी भी सम्मिलित हुए।समाज जन भी बड़ी संख्या मे शामिल हुए | इसके बाद वरघोड़ा  लक्ष्मीबाई मार्ग होते हुए बावन जिनालय पहुँचा | यहाँ धर्मसभा हुई | पूज्य आचार्य श्री ऋषभचन्द्र सुरीजी म.सा.के तस्वीर समक्ष दीप प्रज्जवलित किया बाबूलाल चंदूलाल शाह परिवार ने | श्रुति शाह को बहुमान का तिलक लगाने का लाभ  कु.टीसा सूर्य प्रकाश कोठारी ने 8 उपवास से लिया | माला पहनाने का लाभ दिलीप सागरमलजी संघवी ने 5 उपवास से लिया | इसके बाद लाभार्थी शाह परिवार के सदस्यों का बहुमान गुरु समर्पण चातुर्मास समिति की और से समस्त सदस्योंने बारी बारी से किया | श्री संघ की और से अभिनंदन पत्र का वांचन श्री संजय मेहता और चातुर्मास।समिति की और से अभिनंदन पत्र क़ा वांचन डा. प्रदीप संघवी ने किया/ पूज्य मुनिद्वय कीऔर से श्रुति शाह को महावीर प्रभु की मरकच रत्न की परिकर युक्त मनोहारी  प्रतिमा भेंट की/ और चातुर्मास समिति की और से श्रुति को सोने का सिक्का और अन्य तपस्वी को चाँदी का सिक्का अनुमोदना स्वरूप भेट किया । इसके बाद सभी तपस्वी क़ा बहुमान श्रीसंघ के अध्यक्ष संजय मेहता, उपाध्यक्ष सुभाष कोठारी, बाबुलाल कोठारी,कोषाध्यक्ष अंतिम जैन राजेश मेहता,उल्लास जैनसचिव मुकेश नाकोडा,सहसचिव मुकेश लोढ़ा, रिंकु रुनवाल,डा प्रदीप संघवी हेमेंद सूरी मण्डल, परिषद परिवार . जैन सोशल ग्रूप नवकार ग्रूप मालवा महासंघ ,भारतीय जैन संगठना आदि संस्थाओं ने किया/ संचालन मनोज जैन मनोकामना ने किया/ आगामी 15 एवं 16 सितंबर को कुमारी प्रिया राजेंद्र जी राठौड़ के 21 उपवास की तप अनुमोदना में भव्य चौविसी,वरघोड़ा धर्मसभा , बहुमान व स्वामीवात्सल्य का आयोजन रखा गया है। 

20 तारिक को  चैत्य परिपाटी का आयोजन ऋषभदेव जिनालय से महावीर बाग तक का होगा। जहां प्रवचन धर्मसभा भक्ति भावना एवं स्वामीवात्सल्य के आयोजन होंगे । जिसके लाभार्थी जयेश हस्तीमल संघवी से।

Post a Comment

Previous Post Next Post