अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला । पंचायत वालाखोरी के गांव ग्वालरुंडी के भारतीय जनता पार्टी से जुड़े नरसिंह भाबर जो कि विगत 20 वर्षों से वार्ड क्रमांक 7 से पंच रहे एवं भाजपा समर्थित सरपंच हुरमल मेणा के खास सहयोगी थे, वे आज कांग्रेस आईटी सेल के विधानसभाध्यक्ष रूसमल मेड़ा और उनकी टीम के सक्रिय कार्यों से प्रभावित होकर तथा क्षेत्रीय विधायक वीरसिंह भूरिया के जनकल्याणकारी कार्यों से प्रभावित होकर अपने 40 से अधिक समर्थकों को विधायक भूरिया के निजी आवास पर ले जाकर कांग्रेस की सदस्यता दिलवाई ।
विधायक भूरिया ने सभी सदस्यों को कांग्रेस का गमछा गले में डाला और कांग्रेस की सदस्यता प्रदान की तथा पार्टी में स्वागत किया। उक्त सभी सदस्यों को कांग्रेस पार्टी में शामिल कराने में रूस्माल मेड़ा एवं मसूल भूरिया का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक वीर सिंह भूरिया वरिष्ठ कांग्रेस नेता मानसिंह भाबर सरपंच रालू वसुनिया आईटी सेल ग्वालरुंडी मंडल अध्यक्ष कमलेश निनामा पूर्व सरपंच मगन भाबर मुकेश भाबर सहित कई कार्यकर्ता विधायक निवास पर उपस्थित थे।
Post a Comment