मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा
मो.न.8962728652
झाबुआ । कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए जिले के हर ग्राम में शत प्रतिशत टीकाकरण हो इसके लिए जिले के सभी ग्राम पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक (जीआरएस) आंगनवाडी कार्यकर्ता की बैठक ली ।बैठक में श्री मिश्रा ने निर्देश दिए कि दिनांक 17 सितम्बर को जिले में टीकाकरण महाअभियान चलाया जाएगा। आप सब सुनिश्चित करें कि आपके क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति टीकाकरण से वंचित नहीं हो। टीकाकरण से जहां गांव सुरक्षित होगा वहीं पर कोरोना संक्रमण से बचाव होगा। जिले के लगभग 11 गांव पूर्णतः टीकाकरण करवा कर अपने को सुरक्षित किया है। गांव वालों ने अपनी जागरूकता का परिचय दिया है। टीकाकरण से जहां आप सुरक्षित होंगे आपका परिवार सुरक्षित होगा। जिले में वैक्सीनेशन सेंटर पर प्रतिदिन वैक्सीन की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। इसका भी लाभ उठाए।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने ग्राम पंचायत के सचिवों, जीआरएस एवं सरपंच जिनके द्वारा कोरोना टीकाकरण के लिए उत्कृष्ट कार्य किया है उनका सम्मान प्रशस्ति पत्र देकर किया। जिसमें ग्राम पंचायत रंभापुर के प्रधान श्री बाबु सिंह, सचिव श्री धुलिया गोयल, रोजगार सहायक श्री जगदीश चौधरी, ग्राम पंचायत नौगावा के प्रधान श्रीमती लक्ष्मी दिलीप मावी, सचिव श्री प्रकाश वसुनिया, रोजगार सहायक श्री कैशाल थंदार, पेटलावद ब्लाक के ग्राम पंचायत पिठडी के सचिव श्री पप्पू सिंह, नाहरपुरा के सचिव श्री सोहन मुणिया, प्रधान गोपालपुरा श्रीमती सुनिता संतोष, ग्राम पंचायत सचिव श्री रेडी थे। बैठक में उपस्थित सभी ग्राम पंचायत सचिव, सरपंच एवं जीआरएस के द्वारा एकजुट होकर शत प्रतिशत टीकाकरण करवाने का संकल्प लिया है। जिले के लिए यह एक शुभ संकेत है। संपूर्ण जिला 17 सितम्बर तक शत प्रतिशत टीकाकरण करवा कर इस महाअभियान को सफल बनाएगें।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा सभी ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव एवं जीआरएस से आव्हान किया है कि अपने क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन के हितग्राही, मनरेगा में लगे श्रमिक का शत प्रतिशत टीकाकरण करवाए। इस बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अंकिता प्रजापति, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. श्री राजाराम खन्ना उपस्थित थे।
Post a Comment