अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला । जनसेवा में सदैव तत्पर रहने वाले व्यक्ति जो नगर परिषद में पार्षद होकर भारतीय जनता पार्टी थांदला मंडल अध्यक्ष समर्थ (गोलू) उपाध्याय जिनके जन्मदिवस के उपलक्ष्य में नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर द्वारा अपने परिषद पदाधिकारीयो, कर्मचारियों एवं वार्डवासियों के साथ वार्ड क्रमांक 03 में नवीन सी सी रोड के भूमि पूजन कर मनाया गया । जिसके उपरांत नगर के युवा पत्रकार सिदार्थ कांकरिया जी का जन्मदिवस भी नगर परिषद कार्यालय में पुष्पहार पहना कर मनाया गया ।
इस अवसर पर भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य अशोक अरोड़ा अजा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजू धानक , समाजसेवी आनंद राठौड़ , मीडिया प्रभारी मनीष वाघेला , पार्षद रोहित बैरागी , पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मण राठौड़ एवं वरिष्ठ पीटर बबेरिया , महामंत्री सुनील पण्डा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य युवा मोर्चा प्रशांत उपाध्याय, आईटी सेल अध्यक्ष अजय सेठिया, पत्रकार साथी रितेश गुप्ता, कर सलाहकार ऋषि भट्ट, प्रजापति समाज के जिलाध्यक्ष जगदीश प्रजापत, ज्ञानी भाभर, तेजमल राठौड़ , वार्ड के वरिष्ठ नन्नू भाई पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेता मनीराम ब्रजवासी, तुलसी भाई मेहते, अब्दुल सत्तार छिपा, शेखर मेहते, कैलाश मोरिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी भारतसिंह टांक, शीतल जैन , विजय गिरी, यशदीप अरोरा , गौरांकसिह राठौर, नीलेश नागर अभिषेक परिहार, धार्मिक आचार्य आदि उपस्थित थे ।
Post a Comment