अग्रि भारत समाचार से जावेद खान एल जी की रिपोर्ट
खंडवा । भारतीय सिंधू सभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री गुलाब ठाकुर (इंदौर) की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन सिंधी सेवा मंडली धर्मशाला में दो चरणों मे सम्पन्न हुआ,जिसमें खंडवा शाखा के पदाधिकारी भी सम्मिलित हुए । प्रथम चरण में मुख्य अतिथि श्री ठाकुर ने मुख्य शाखा एवं युवा शाखा के पदाधिकारी व सदस्यों को सभा के विस्तार के साथ साथ सिंधी भाषा के अधिकाधिक उपयोग के प्रति समाजजन को प्रेरित करने की बात कही।आपने समाज के बच्चों को सिंधु संस्कृति की जानकारी देते हुए दैनिक जीवन में अपनी भाषा के अधिकाधिक उपयोग की बात पर जोर दिया,साथ ही समाज के उत्थान हेतु सामूहिक रूप से प्रयास करने की बात भी कही।इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ समाजसेवी दादा श्री गेहीराम सीतलानी को प्रदेश पदाधिकारियों में सम्मिलित किये जाने की भी घोषणा की गई।सभी सदस्यों ने हर्षध्वनि से बधाई देते हुए श्री सीतलानी को शुभकामनाएं दी।उन्होंने घोषणा की कि मुख्य शाखा,युवा शाखा और महिला शाखा का विस्तार कर आपसी समन्वय से एक बड़ा राज्यस्तरीय कार्यक्रम किया जाएगा। इस अवसर पर समाज के श्री गणेश गुरबाणी के भाजपा जिलाकोषाध्यक्ष बनने पर स्वागत किया गया।द्वितीय चरण में कैरियर गाइडेंस से संबंधित एक विशेष कार्यशाला का आयोजन रखा गया,जिसमें भारतीय सिंधू सभा मध्यप्रदेश के अध्यक्ष मा.श्री गुलाब ठाकुर जी (इंदौर) ने बच्चों को कैरियर संबंधी अहम जानकारी देते हुए उज्ज्वल भविष्य की मंगलमय शुभकामनाएं दी।
भारतीय सिंधु सभा की खंडवा मुख्य शाखा के प्रवक्ता कमल नागपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मातृशक्ति के साथ एक बैठक में उपस्थित मातृशक्ति को सभा के कार्यों की जानकारी देते हुए उनसे समाजहित में सक्रिय रूप से जुड़ने का आव्हान किया,जिस पर उपस्थित मातृशक्ति ने महिला शाखा के गठन पर अपनी सहमति प्रदान की।सर्व सहमति से श्रीमती हर्षिता गोस्वामी को अध्यक्ष,श्रीमती कंचन दुल्हानी व श्रीमती कोमल होतवानी को संयुक्त रूप से महामंत्री पद पर मनोनीत किया गया।मंच पर उपस्थित पदाधिकारियों एवं उपस्थित सदस्यों ने नव मनोनित महिला पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम का संचालन घनश्याम वाधवा ने किया और आभार सागर आरतानी ने व्यक्त किया।
Post a Comment