अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ । अ. भा श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद के त्रि वर्षिय वार्षिक चुनाव स्थानीय होंडा शो ऱुम पर आयोजित किये गए जिसमें निव्रतमान अध्यक्ष श्री मुकेश नाकोड़ा ने प्रमोद भंडा़री का नाम का प्रस्ताव नये अध्यक्ष के लिए रखा जिसका सर्मथन मनोज संघवी ने किया अन्य नाम नहीं होने की वजह से र्निवाचन अधिकारी मनोहर छाजेड, यशवंत भंडा़री, कान्तिलाल पगाऱीया ने श्री प्रमोद भंडा़री को र्निवाचित घोषित किया उक्त जानकारी योगेन्द्र नाहर द्वारा दी गई।
Post a Comment