अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला। जैन श्वेताम्बर तेरापंथ समाज के राजकीय अतिथि का दर्जा प्राप्त जैनाचार्य महाश्रमणजी के कृपापात्र वर्धमान कुमार मुनि एवं राहुल कुमार मुनि द्वय के थांदला नगर में मंगल प्रवेश के साथ ही नगर में धर्म का माहौल बन गया है। कोरोना संक्रमण के दौरान जैन श्रावक श्राविकाओं के मुनि दर्शन एवं मांगलिक का लाभ भी बमुश्किल मिल पाया था ऐसे में मुनि द्वय का अल्प प्रवास संघ में नई जागृति व उत्साह का संचार कर रहा है। जानकारी देते हुए संघ अध्यक्ष अरविंद रुनवाल व दिनेश मेहता ने बताया कि मुनि श्री का मंगल प्रवेश अत्यंत सादगी से हुआ वही शासन के नियमों को ध्यान में रखते हुए मुनिश्री की मौजूदगी में साधारण तरीके से पेट्रोल पंप कॉलोनी में नव निर्मित तेरापंथ भवन का लोकार्पण क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर व बड़ौदा के वरिष्ठ समाजसेवी समीरमल बरमेचा द्वारा किया जाएगा। वही मुनिश्री द्वारा आशीर्वचन व महामांगलिक प्रदान की जाएगी। इस दौरान दर्शनार्थी मुँह पर मुहपत्ति व मास्क लगाकर, सोशल डिस्टेंश का पालन करते हुए पधारें।
Post a Comment