Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से विशेष संवाददाता ताहा दाऊदी की रिपोर्ट।

Plantation was done by the Mahila Mandal of Sakal Panch Rathod Samaj.

आलीराजपुर। प्रतिवर्षानुसार की भांति इस वर्ष भी श्री सकल पंच राठौड़ समाज नानपुर के महिला मंडल द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती गंगा बैन राठौड़ ने बताया कि राठौड़ समाज के महिला मंडल द्वारा विगत 5 वर्षों से नगर के विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण किया जाता रहा है उसी कड़ी में इस वर्ष कोरोणा काल को देखते हुए हमे अपनी सावधानी बरते हुए अधिक से अधिक पौधारोपण किया जाए साथ ही पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया गया। जिससे पर्यावरण के सुधार के साथ ही फलदार पौधे भी लगाए । स्थानीय गोपाल गोशाला, खेड़ापति हनुमान मंदिर, पिपलेश्वर महादेव मंदिर, साईं धाम परिसर में विभिन्न प्रजाति के पौधे , बीरपत्र, पीपल फलदार पौधे जामफल, आम व निम्बू के पौधे का रोपण किया गया। साथ ही श्री मति राठौड़ ने समाजनो से आग्रह किया की सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे, घर के बाहर बिना मास्क के ना निकले एवं जिन्हें कोरोना की वैक्सीन नहीं लगी है वह वैक्सीन जरूर लगावे। पौधारोपण के अवसर पर अध्यक्ष श्रीमती गंगा मोतीलाल राठौड़, उपाध्यक्ष श्रीमती दुर्गा राजू राठौड़ व सचिव श्रीमती सीमा बंसीलाल राठौड़ महासचिव श्रीमती शकुंतला मांगीलाल राठौड़ श्री मति अनीता कैलाश राठौड़, से मति यशोदा धनराज राठौड़, श्री मति शांति शिवा राठौड़ वह समस्त महिला मंडल। एवम साथ ही समाजनों का विशेष सहयोग रहा। इसकी जानकारी श्री मति अनीता कैलाश राठौड़ द्वारा दी गई।




Post a Comment

Previous Post Next Post