अग्रि भारत समाचार से विशेष संवाददाता ताहा दाऊदी की रिपोर्ट
अलीराजपुर । सावन मास के पावन पर्व पर जोबट में ओम्कारेश्वर महादेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ जी के दर्शन कर पटेल ने, महाकाल सेवा समिति के सदस्य आदेश सोनी, जेनिष सोनी, संदीप वाणी, प्रथम चौबे, सुजल वाणी, हर्ष सोनी, ध्रुव राठौड़, पुष्कर चौबे, आदित्य नागर, कर्ण बामनिया, नीतू बामनिया, आदित्य शिंदे, कार्तिक राठौड़, राज राठौड़, राघव उपाध्य, अथर्व उपाध्याय, शिवम राठौड़, बंटी प्रजापत, संजय प्रजापत, आशीष देवड़ा रामायण सेवा समिति मुकेश राठौड़ मधुकर शर्मा, सुभम ओझा, संदीप वाणी, अरविंद जोशी, देवेंद्र मुकाती, देवेंद्र ठाकुर, मनीष मकवाना से चर्चा की मंदिर के बारे में जानकारी चाही उपस्तिथि सदस्यो ने मंदिर के बारे में बताया कि बहुत पुरना मंदिर है मंदिर समय समय पर आयोजन होते रहते है पर हामरे पास भजन कीर्तन की समान की आवश्यकता है इस पर महेश पटेल ने कहा कि आपको जो भी जरूरी है मैं आपको भेजवा देता हूँ भक्त मंडल के सदशयो ने बातया की मंदिर की हमे भजन कीर्तन के लिए ढोल, मिक्सर, साउंड सिस्टम की आवश्यकता है साथ साथ मंदिर के लिए बज्र यंत्र की जरूरत है तो पटेल ने कहा कि भजन समग्री, बज्र यंत्र मैं आपको दिला देता हूँ।
इसपर मंदिर में उपस्थित सदस्यो ने हर्ष व्यक्त किया इस मौके पर जोबट कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ आराम पटेल जी, पार्षद मिश्रीलाल राठौड़ राजेन्द्र टवाली, सोनू वर्मा, चीतल पवार जी, आई टी सेल जीतू अजनार व युवा वर्ग उपस्थित रहे।
Post a Comment