अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ । जिले के बेहतर विकास और प्रबंधन के लिए व्यापारी अनाज - दलहन संघ पेटलावद अनुशासन के साथ खड़ा रहा है महोदय करना काल में जिले के व्यापारी बंधुओं ने शासन के प्रत्येक आदेश का समुचित पालन कर शासन एवं समाज को पूर्ण सहयोग किया है। वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश के तत्वधान में इस संदर्भ में पत्र द्वारा व्यापारी वर्ग के लिए गेहूं चावल फ्राई की बात कही गई है इस संदर्भ में व्यापारी वर्ग आपके ध्यान में यह बात लाना चाहता है कि गेहूं का क्रय-विक्रय अत्यंत अल्प मात्रा में ग्रामीण क्षेत्रों में किया जाता है वो किसान अपनी उपज को आवश्यकतानुसार थोड़ा-थोड़ा विक्रय करता है अतः व्यापारी वर्ग के लिए यह पता लगाना मुश्किल है कि राशन का गेहूं है व्यापारी द्वारा भी जाता है तो ग्राहक द्वारा घर का गेहूं ही बोला जाता है अतः निवेदन है कि बेचने वाले पर इसकी जवाबदारी हो क्योंकि वही बेहतर बता सकता है कि गेहूं कौन सा है।
Post a Comment