Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट

Kumat was nominated as the State President of National Human Rights and Women and Child Development Commission, seeing the working style of four years, the National Executive promoted it.

झाबुआ । वनांचल के झकनावदा निवासी मनीष कुमट (जैन) जोकि राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग में विगत 4 वर्षों से प्रतिनिधि प्रदेश अध्यक्ष के पद पर नौकर मध्यप्रदेश में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे थे। जिन की कार्यशैली को देखते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव डॉ रविंद्र मिश्रा ने कुमट की पदोन्नति कार उन्हें प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व सोपा। इसके साथ ही कुमट ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जिस प्रकार मैंने 4 वर्षों में निरंतर मानव सेवा के लिए अपनी सेवाएं प्रदान की है उसी प्रकार आगे भी मैं इसी प्रकार आपके विश्वास पर खरा उतरूंगा एवं जहां भी मानव सेवा की बात आएगी वहां में हमेशा तत्पर रहूंगा। आपको बता दें कि कुमट ने क्षेत्र में शासन प्रशासन की योजनाओं को अधिकारियों के साथ मिलकर घर-घर तक पहुंचाया है। कई विधवा औरतों को पेंशन, विकलांग लोगों को साईकिल, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से जिन लोगों को गैस कनेक्शन में दिक्कतें आ रही थी उनके साथ खड़े होकर उन्हें उनके दस्तावेज सही करवा कर गैस कनेक्शन आदि कई योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिलवाया।


इन्होंने दी बधाई

कुमट की पदोन्नति पर प्रदेश प्रभारी कीर्तिश जैन, कार्यवाहक प्रदेशाध्यक्ष पवन नाहर, अली असगर बोहरा, निलेश भानपुरिया, निलेश परमार, गोपाल चोयल, गोपाल विश्वकर्मा, आयुष पटवा, श्रीमती गायत्री सेन, श्रीमती सुमित्रा मेडा, रेखा भूरिया, नमन पलरेचा, योगेश लोहार, दौलत गोलानी, प्रद्युमन बैरागी, कृष्णा चौहान, मुकेश वसुनिया, अरविंद राठौर सहित इष्ट मित्रों ने शुभकामनाएं प्रेषित की।



Post a Comment

Previous Post Next Post