अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफ़क़त दाऊदी की रिपोर्ट मो.न.9893790186
आलीराजपुर । जिले के सबसे बडै ग्राम नानपुर के हाइवे रोड स्थित साईं मंदिर के छठे स्थापना उत्सव एवं गुरु पूर्णिमा पर्व साईंधाम परिसर नानपुर में साईं सेवा समिति द्वारा भक्तों के संग उत्साह से मनाया।
प्रातः 5:00 बजे से विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान अंतर्गत अभिषेक,आरती,यज्ञ हवन,पाठ आदि मंदिर में आयोजित किए गए। बस स्टैंड स्थित छोटे साईं मंदिर से प्रातः 10 बजे आरती के बाद साईं बाबा की पालकी शोभा यात्रा के रूप में ढोल बाजे के साथ जयकारा करते हुए बड़े साईं मंदिर साईं धाम पर पहुंची । जहां भक्तों ने पुष्प वर्षा कर पालकी की आगवानी करी । दोपहर 12 बजे बाद यज्ञ की पूर्णाहुति कर महा आरती आयोजित की गई । इसके पश्चात साईं बाबा कि पसंदीदा कढ़ी खिचड़ी की प्रसादी का वितरण किया गया । जिसमें देर शाम तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा ।आसपास सहित दूरदराज के भक्तों ने भी दर्शन लाभ लिया ।गुरु पूर्णिमा उत्सव आयोजन पूरी तरह कोविड-19 के दिशा निर्देश के परिपालन अनुसार ही आयोजित हुआ।
उत्सव अंर्तगत रक्तदान एवं कोविड टीकाकरण शिविर भी लगाया गया जो शाम 4 बजे तक चला । रक्तदान में 32 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। रक्तदान में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाई। वैक्सीनेशन में युवाओं ने अपना उत्साह दिखाते हुए 72 वैक्सीनेशन लगवाया। साथ ही 29 लोगों का कोरोना टेस्ट भी किया गया।
इस अवसर पर विधायक मुकेश पटेल जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल भाजपा नेता भदुभाई पचाया एवं बाहर से आए गणमान्य जनों द्वारा वृहद स्तर पर पौधरोपण भी किया। कोरोना के गाइड लाइन के अनुसार आयोजित पूरे कार्यक्रम में भक्तों ने बारी-बारी दर्शन लाभ लिया। देर शाम को साईं सेवा समिति के सदस्यों द्वारा भजन संध्या आयोजित की गई जिसमें साईं बाबा के सुप्रसिद्ध अनेक भजनों का लाभ उपस्थित श्रोताओं ने लिया। मन्दिर व परिसर में सुंदर साज सज्जा होने से युवा वर्ग में सेल्फी लेने की होड़ लगी रही।अंत में समिति के सदस्यों ने सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया।
Post a Comment