अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट
मेघनगर । मेघनगर में मंगलवार को काँग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया कार्यकर्ताओं में जुनून और जोश के भरने के उद्देश्य से आयोजित की गयी इस विशेष बैठक में जिला अध्यक्ष निर्मल मेहता ब्लॉक प्रभारी रूप सिंह डामोर , विधायक वीर सिंह भूरिया थांदला जनपद अध्यक्ष गेंदाल डामोर जिला पंचायत अध्यक्ष शान्ति राजेश डामोर की उपस्थिति में ब्लॉक स्तर के समस्त कार्यकर्ता पंच सरपंच ने सैकड़ों की संख्या में पहुँचकर बैठक में भाग लिया .आगामी चुनावी रणनीति से लेकर संगठन की मजबूती तक सभी मुद्दों पर चर्चा की गयी.बैठक को कालू सिंह नलवाया, भूरा का सरपंच नवल सिंह जी नायक गेंदाल डामोर एवं शांति डामोर ने अपने अपने तरीके से संगठन को मजबूत करने एवं प्रदेश सरकार की नाकामी को बताते हुए कार्यकर्ताओं में जोश दिया. जिला अध्यक्ष निर्मल मेहता ने कहा पिछले 70 सालों में पार्टी के द्वारा क्या क्या योगदान रहा एवं गांधी परिवार के समर्पण को बताते हुए कहां की 70 साल से नोटों की भरी हुई हथेली को करके वाहवाही लूटना कौन सी समझदारी है जब रुपए खत्म हो गए तो देश की कई धरोहर को बेचकर अपना काम चला रहे है यह सभी हमारी पार्टी की ही देन थी. जो देश को मजबूत किया था चाहे वो बी एस एन एल ओ एयरलाइंस ओ एल आई सी हो ऐसी कई बड़ी-बड़ी कंपनियों को प्राइवेट हाथों में देकर देश को बर्बादी की राह पर लाकर खड़ा कर दिया है। जिस सरदार सरोवर की वाहवाही लूटते है मोदी जी वह काग्रेस की ही देन है बस मेहनत कांग्रेस ने की है और उद्घाटन मोदी सरकार ने किया. विधायक वीर सिंह भूरिया ने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर काम करने के लिए कहा विधायक ने कहा कि मै कार्यकर्ताओं के लिए दिन-रात खड़ा हूं चाहे पंचायतों में का कार्य हो, हेड पंप हो पेयजल हो कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष यामीन शेख द्वारा किया गया । आभार विधायक प्रतिनिधि अनुप भंडारी के द्वारा माना गया काग्रेस विधायक स्वर्गीय कलावती भूरिया एवं समस्त कोरोना से हुए मृतकों के प्रति 2 मिनट का मौन रखकर समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गयी । उक्त जानकारी विधायक मीडिया प्रतिनिधि अली असगर बोहरा द्वारा दी गई है।
Post a Comment