Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट

Celebrated the festival of Eid with peace and blessings and celebrated the great festival with the resolve to plant trees on Harishyani Ekadashi

थांदला । अटल सामाजिक संस्थान मध्य प्रदेश व गौरक्षणी गौ रक्षा वाहिनी जिला संगठन के द्वारा सर्व धर्म सर्व समाज के समाज जनों नै धार्मिक एकता देखने को मिली। थांदला नगर से 2 किमी दूर देवीगढ़ रोड पर स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हजरत गैबन शाह वाली रह. अलैे. के आस्ताने पर ईद के इस मुबारक मौके पर थांदला नगर के समाजसेवी एवम् गौरक्षा समिति पत्रकारों व युवाओं ने चादर व फूल पेश कर मुल्क में अमन भाईचारे की दुआ मांगी। साथ ही साथ कोवीड -19, फंगस, डेल्टा वेरिएंट आदि से बचाव व क्षेत्र में भरपूर बारिश हो जिससे हमारे क्षेत्र के किसान भाइयों को फसल की बंपर पैदावार हो इस हेतु भी दुआ की गई। इस अवसर पर नगर के सुधीर शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ईद के इस पावन अवसर पर हम सरकार के आस्ताने पर उपस्थित हो कर आपसी भाईचारे व अमन के लिए दुआ करते हैं। जिला अध्यक्ष राजू धानक ने कहा कि हम शांतिप्रिय लोग है। आज हमारे देश में ये को महामारी कहर ढा रही हैं सरकार गैबन शाह वली आप इस बीमारी की कुर्बानी ले लो और हम सभी देशवासियों को सुरक्षित कर दो। चादर पेश करते वक्त पार्षद कादर शेख, युवा पत्रकार जमील खान, शाहिद खान, नीलिमा डाबी, शहादत खान, मिर्ज़ा जाफर बेग, रज्जाक बाबा, मोहनलाल यादव, राधेश्याम रावल, खान जमान, रईस खान, अब्दुल रंगरेज सहित कई अकीदतमंद हाजिर थे।




Post a Comment

Previous Post Next Post