अग्रि भारत समाचार से राकेश लछेटा की रिपोर्ट
झकनावदा । झाबुआ जिले की हृदय स्थली एवं चारों ओर से प्रकृति की गोद में बसा श्रगेश्वर महादेव धाम पर 1 अगस्त रविवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के तत्वाधान में एवं संगठन के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव डा.रविंद्र जी मिश्रा के मार्ग दर्शन में संगठन के विस्तार का आयोजन आयोजित किया जाएगा। जिसमें मध्य प्रदेश व धार,झाबुआ जिले के पदाधिकारी एवं सदस्य आयोजन में शिरकत करेंगे। उक्त आयोजन की जानकारी देते हुए संभागीय उपाध्यक्ष गोपाल विश्वकर्मा ने बताया कि उक्त आयोजन में प्रदेश प्रभारी श्री कीर्तिशजी जैन,नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्री मनीषजी कुमट, प्रदेश महासचिव श्री मोहनलालजी पाटीदार, सहित प्रदेश, संभाग व जिले के पदाधिकारीगण आयोजन में शिरकत करेंगे। इसके साथ ही आयोजन में कोरोना योद्धाओं का सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही जानकारी देते हुए नमन जैन व योगेश पवार ने बताया कि आयोजन के पश्चात इस आयोजन की स्मृति के लिए श्रगेश्वर धाम पर बगीचे में पौधारोपण भी किया जाएगा। एवं संगठन से जुड़ने वाले सभी लोगों को शपथ भी दिलवाई जाएगी। उक्त आयोजन 1 अगस्त रविवार को प्रातः 11 बजे आयोजित किया जावेगा। वही गोपाल विश्वकर्मा समस्त आयोजन में पधारने वाले मेहमानों से अपील की है कि आप कोवीड 19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें।
Post a Comment