Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट

Demand to cancel the pre-allotment process and make a new journalist

थांदला। नगर के पत्रकारों ने मिलकर थांदला नगर परिषद प्रभारी सीएमओ अशोक चौहान व नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामर, उपाध्यक्ष मनीष बघेल को एक ज्ञापन सोंपतें हुए नगर के दक्षिण छोर पर स्थित शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा के पीछे जर्जर पड़े पत्रकार भवन को तोड़कर उसे नया बनाकर देने की मांग की है। पत्रकार सुधीर शर्मा, मनोज उपाध्याय, समकित तलेरा, निरंजन भारद्वाज, पवन नाहर, आत्माराम शर्मा, शहादत खान, राजेश डामर, शाहिद जैनब, राजू धानक, कादर शेख, जावेद खान, शाहिद खान, मनीष वाघेला, नीलिमा डाबी, कुंतल डाबी, पीटर बबेरिया, जितेन्द्र सी घोड़ावत, अविनाश गिरी, जमील खान, गिरीशचन्द्र धानक, कुलदीप वर्मा, राजेन्द्र राठौड़, गोपाल प्रजापत ने एक मत होकर उक्त भवन की पूर्व आबंटन प्रक्रिया निरस्त कर उसे नवीन रूप से थांदला नगर के पत्रकार के रूप में हस्तांतरित करने का भी आग्रह भी किया है। आवेदन के संदर्भ में सीएमओ ने कहा कि नगर के पत्रकार नगर की समस्याओं से अवगत करवाते हुए नगर विकास के सारथी होते है उनकी भावनाओं के अनुरूप जल्द ही परिषद की बैठक में प्रस्ताव रखते हुए निर्णय लिया जाएगा। नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामर ने कहा कि सभी पत्रकार बंधुओं की भवना नगर विकास की रहती है वे जनता की समस्याओं को निकटता से देखते हुए उसे प्रशासन को अवगत करवाते भी है इसके लिए उन्हें नगर में उचित स्थान मिलना ही चाहिये इसके लिए अगली बैठक में ही सभी पत्रकारों की भावनाओं से सबको अवगत करवाते हुए वहाँ बड़ा भवन बनाकर दिया जाएगा। इस अवसर पर परिषद के कर्मठ पार्षद समर्थ उपाध्याय, रोहित बैरागी व पीटर बबेरिया विशेष रूप से उपस्थित रहे।




Post a Comment

Previous Post Next Post