Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट

Organizing a cycle rally under the leadership of Youth Congress.

मेघनगर । देशभर में बढ़ती महंगाई एवं डीजल पेट्रोल के दामों को लेकर मेघनगर युवा कांग्रेस द्वारा नगर में साइकिल रैली प्रेदेश अध्यक्ष विक्रान्त भूरिया जी एवं पुनीत सिंह पारिया सचिव म.प्र. युवा कांग्रेस प्रभारी झाबुआ - अलीराजपुर के आदेश अनुसार निकाली गई।


साईकिल रेली निकालकर मोदी सरकार द्वारा बढ़ती महंगाई से आमजन काफी परेशानियों के साथ दिक्कत का सामना कर रहा है जिसको लेकर थांदला विधायक वीरसिग भुरिया व युवक कांग्रेस के विधानसभा उपाध्यक्ष अरुण ओहरी नेतृत्व में एक साइकिल रैली का आयोजन विधायक कार्यालय मेघनगर से किया गया जो नगर के मुख्य मार्गो रेलवे स्टेशन से होती हुई आजाद चौक, भंडारी चौराहा, साईं चौराहा पर पर होती हुई पुलिस थाने के सामने समापन किया गया। जिसके बाद साइकिल रैली झाबुआ की ओर प्रस्थान किया गया । 


साइकिल रैली में बढ़ती महंगाई को लेकर युवक कांग्रेस द्वारा थाली बजाकर भाजपा सरकार द्वारा महंगाई वापस लेने के नारेबाजी की गई । इस अवसर पर थांदला विधायक वीर सिंह भूरिया युवक कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष राजेश डामोर विधायक प्रतिनिधि अनुप भंडारी सरपंच प्रताप ताहेड, महबूब सुलेमान युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय भाबोर जी,nsui जिला अध्यक्ष विनय भाबोर,जिला सचिव किलु भूरिया,जिला महासचिव नटवर डोडियार, it सेल के प्रदेश सचिव दरियाव सिंगाड, झाबुआ विधानसभा अध्यक्ष बबलू कटारा, विधानसभा उपाध्यक्ष अरुण ओहरी, NSUI जिला उपाध्यक्ष रोशन बारिया युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता अनसिंग वसुनिया,कालिया बिलवाल, तेलियास मचार,रोशन मेडा, विकी चारेल, मुकेश राठोड़, मुकेश रावत,दिलीप,शैलेश, जोसफ,राकेश,मुकेश कतीजा, सागर, विलास, अक्षय, महेश, लखन डामोर, विजय डामोर, सुनील चरपोटा nsui विधानसभा अध्यक्ष, मानु भूरिया,गोविंद भाभर बड़ी संख्या में उपस्थित थे उक्त जानकारी विधायक प्रतिनिधि मीडिया अली असगर बोहरा द्वारा दी गई है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post