Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652

All private schools in Jhabua were closed.

झाबुआ । शासन के ध्यानाकर्षण हेतु 12 जुलाई 2021 सोमवार को प्रदेश के सभी निजी विद्यालयों में एक दिवसीय सांकेतिक बंद किया गया । हम सोसायटी फॉर प्राइवेट स्कूल डायरेक्टर्स मध्य प्रदेश व हमारे मित्र संगठनों से जुङे संस्थायें मिलकर राज्य में सीबीएसई, आईसीएसई और एमपी बोर्ड से संबद्ध लगभग 20,000 से ज्यादा गैर अनुदान प्राप्त निजी विद्यालयों का प्रतिनिधित्व करते हैं। आज झाबुआ जिले में लगभग माध्यमिक प्राथमिक हायर और हाईस्कूल तथा सीबीएसई स्कूल सभी स्कूल पूर्णता बंद रहे जिन्होंने अपनी ऑनलाइन क्लासेस संचालित नहीं की इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी के सदस्यों तथा सभी ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्षों की एक मीटिंग केशव विद्यापीठ विद्यालय झाबुआ में रखी गई उसके बाद सभी लोगों ने मिलकर जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा द्वारा कलेक्टर कार्यालय में शाम 5:00 बजे एक मीटिंग रखी गई थी जिसमें सभी संचालक गण उपस्थित रहे माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी मध्य प्रदेश द्वारा दिए गए दिशा निर्देश कोई भी विद्यालय गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने विद्यालय शुल्क मैं किसी भी प्रकार की कोई वृद्धि नहीं की जावेगी एवं शिक्षण शुल्क के अलावा किसी भी प्रकार के अन्य शुल्क नहीं लेंगे माननीय कलेक्टर महोदय द्वारा जानकारी दी गई जिसमें समस्त झाबुआ जिला प्राइवेट स्कूल संगठन के संचालक गणों द्वारा बताया गया कि हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की कोई शुल्क वृद्धि नहीं की गई है व हम शासन के दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं व आगे भी हम सभी शासन के दिशानिर्देशों का पालन करेंगे अपनी विद्यालय संघ के संचालकों द्वारा भी अपनी मांगों के संबंध में विद्यालय खुलवानेें संबंध में मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के नाम एक ज्ञापन सौंपा इस अवसर पर संगठन के संरक्षक ओम शर्मा जी अध्यक्ष राजेश पालीवाल पेटलावद तहसील अध्यक्ष गोपाल चौधरी कृष्ण पाल सिंह ठाकुर व जिला संयोजक कौस्तुभ व्यास थांदला से ललित काकरिया राजेश व्यास महेश वर्मा प्रहलाद नायक आदि उपस्थित रहे।




Post a Comment

Previous Post Next Post