Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट

A new committee was formed.

थांदला । गवली समाज एवं नव युवक मंडल निजी ट्रस्ट की साधारण सभा का आयोजन स्थानीय सांवरिया सेठ मंदिर पर समाज के वरिष्ठजनो की उपस्तिथि में सम्पन्न हुआ। बैठक में गवली समाज की पूर्व में बनी समिति का दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर उसे भंग करते हुए नवीन समिति का गठन किया गया। समाज के युवा जितेंद्र (कन्नू) मोरिया को अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई वही हितेश (घोटू) मेहते एवं मुकेश मोरिया को उपाध्यक्ष तथा सचिन बनिया पटेल की नियुक्ति सचिव पद पर की गई। इसी के साथ कैलाश ररा सह सचिव, मुकेश दुबेला कोषाध्यक्ष, पवन बनिया सह कोषाध्यक्ष, प्रकाश (बालू) ररा महामंत्री, भोला मेहते मीडिया प्रभारी व गोलू ररा संगठन मंत्री पर नियुक्त कीये गए।


 सर्व सम्मति से नवीन कार्यकारणी के गठन के पश्चात पूर्व कार्यकारणी के सभी सदस्यों को उनके कार्यकाल में दी गई समाज सेवाओं व उत्कृष्ट कार्यों के लिए साफा बांधकर व पुष्प माला पहना कर स्वागत किया गया वही समाज जनों ने नवनियुक्त नवीन समिति के सभी सदस्यों का मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई देते हुवे उनका भव्य स्वागत किया।


इस अवसर पर गवली समाज के मुखिया मांगीलाल पटेल, पूर्व अध्यक्ष रमेश मेहते, पूर्व उपाध्यक्ष बबलू ब्रजवासी, पूर्व सचिव दिनेश मोरिया, समाज के वरिष्ठ सदस्य मोतीलाल बानिया, भैरूलाल मेहते, मोहनराय ठोर, मुन्ना मेहते, फकीरा मेहते, पप्पू मोरिया, संजय ररा, मोहन मेहते, उमेश दुबेला, ईश्वर मेहते, राजेश ररा, भगवती दुबेला, विकाश मेहते, गौरव मेहते, जीतेन्द्र मोरिया, राधेश्याम मोरिया, सहित नव युवक मंडल के सदस्य गण उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post