Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652

Supply of 14 oxygen cylinders to the district hospital.

झाबुआ । जिले की पेटलावद और थांदला तहसील में कार्य कर रही संस्था ट्रांसफार्मिंग रूरल इंडिया फाउंडेशन (TRIF) के द्वारा मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन व संकुल स्तरीय महिला संगठन के साथ मिलकर कलेक्टर कार्यालय में संकुल संगठन की दीदियों के माध्यम से कोरोना महामारी की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए 14 ऑक्सिजन सिलेंडर कलेक्टर महोदय श्री सोमेश मिश्रा,जिला जनपद सी ई ओ श्री सिद्धार्थ जैन,प्रभारी डी पी एम् श्री खराड़ी जी,सी एच एम् ओ श्री को उपलब्ध कराये गए। जो की जल्द ही जिले के विभिन्न सी एच सी को उपलब्ध करवा दिए जायेंगे।संगठन की महिलाओं ने बताया की कोरोना महामारी में समूहों के द्वारा गाँव गाँव में जागरूकता का कार्य किया जा रहा है जिसमे कोरना महामारी में बरती जाने वाली सावधानियों व् वेक्सिनेशन को लेकर गांवों में फैली भ्रांतियों को दूर करना और अधिक से अधिक लोगो को वेक्सिनेशन सेंटर पर पहुँचाने का कार्य सी वी दीदियों के माध्यम से किया जा रहा है तथा दीदियों ने बताया की ट्रांसफार्मिंग रूरल इण्डिया फाउंडेशन विगत तीन वर्षो से जिले में कार्य कर रहा है और संस्था के द्वारा समय समय पर कई प्रकार के सामाजीक कार्य किये गए है जिसमे गत वर्ष भी कोरोना महामारी में गरीबो और असहाय लोगो तक सुखा राशन पहुँचाने का कार्य तथा मास्क,पी पी ई किट,सेनिटाईजर के अलावा कोरोना जागरूकता रथ भी चलाया गया था द्य और इस वर्ष भी अभी तक 13 ऑक्सिजन कन्संट्रेटर, 700 ओक्सी मीटर,थर्मामीटर आदि सामग्रियों को हॉस्पिटल में उपलब्ध करवाया है। इसके साथ ही संस्था शिक्षा,स्वस्थ्य,पंचायत राज और नवीन तकनिकी खेती पर भी ग्रामीण क्षेत्र में महिला स्व सहायता समूह के माध्यम से कार्य कर रही है। कलेक्टर महोदय द्वारा बताया गया कि संस्था ट्रांसफार्मिंग रूरल इण्डिया फाउन्डेशन ग्रामीण क्षेत्र में बहुआयामी परिवर्तन को लेकर सशक्त भूमिका निभा रही है।




Post a Comment

Previous Post Next Post