Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट

Immunity juices distributed to the police and health department proved to be a boon during the Corona period, juices distributed to the police department in the first session.

मेघनगर । कोरोना काल में सामाजिक सेवा हेतु रोटरी क्लब अपना निरंतर सेवार्थ कार्य कर रहा है।चाहे फिर वो वैक्सीनेशन हेतु जागरूकता का कार्य हो या सेंटर पर अन्य वैकल्पिक सुविधा अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर के प्रयास हो या रोटरी उपकरण बैंक के माध्यम से निषुल्क जन जन की सेवा या स्कूल विद्यार्थी को फर्नीचर उपलब्ध करवाना या नगर और ग्रामीणों को निषुल्क मास्क वितरण व स्वच्छता की दिशा में कार्य कर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान हेतु चित्रकारी सामग्री एवं फूड पैकेट वितरण नित नए आयाम सेवा व सामाजिक जनचेतना में जारी है। इसी तारतम्य में पिछले दिनों कलेक्टर सोमेश मिश्रा द्वारा मेघनगर दशहरा मैदान पर क्राइसिस मैनेजमेंट बैठक के दौरान रोटरी क्लब अपना द्वारा रोटरी क्लब 3040 के मंडलाअध्यक्ष गजेंद्र सिंह नारंग द्वारा रोटरी क्लब अपना को पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग को इम्युनिटी एवं तनाव मुक्त रखने के लिए ज्यूस भेट किए। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने रोटरी द्वारा उपलब्ध पेय पदार्थ को मेघनगर थांदला पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनोहर सिह गवली व स्वास्थ्य विभाग के सी वी एम ओ डॉक्टर से सेलेक्सी वर्मा को वितरण करने हेतु दिए।आपको बता दें कि पुलिस विभाग लगातार धूप गर्मी में अथक सेवा दे रहे हैं। रविवार संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान पुलिस विभाग के सैकड़ों जवानों व राजस्व विभाग के नायब तहसीलदार अजय सिंह व विकास डावर को कस्बा भ्रमण ड्यूटी के दौरान इम्यूनिटी के पैकेट वितरण किये।


 रोटरी क्लब के सहयोग अभिनंदीय

रोटरी क्लब अपना के संस्थापक भरत मिस्त्री अधयक्ष पंकज राका सचिव राजेश भंडारी निलेश भानपुरिया महेंद्र सोलंकी मांगीलाल नायक जयंत सिंघल महेश प्रजापत कवि निसार पठान आदि सदस्यों ने पुलिस थाना के विभिन्न पॉइंट अस्पताल चौराहा भंडारी चौराहा साईं चौराहा थाना परिसर पहुंच इम्यूनिटी पावर हेतु पुलिस कर्मचारियों को तनाव मुक्त रखने हेतु उत्साह वर्धन करते हुए इम्युनिटी ज्यूस वितरित किया। उपस्थित थाना प्रभारी हीरालाल मालिवाड ने रोटरी की इस पहल का धन्यवाद देते हुए रोटरी क्लब अपना के प्रयासों की मुक्त कंठ से सराहना की। रोटरी क्लब के स्वास्थ्य शिविर चेयरमैन भरत मिस्त्री ने बताया कि आगामी दिनों में थांदला विधानसभा के सभी थाना चौकियों सिविल हॉस्पिटल सी एच सी हॉस्पिटल एवं ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्टाफ को इम्यूनिटी ज्यूस उपलब्ध कराया जाएगा श्री मिस्त्री ने कोरोना काल में शानदार प्रशासनिक व्यवस्था बनाने के लिए कलेक्टर सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता सीएमएचओ जयपाल सिंह ठाकुर का आभार व्यक्त किया।



Post a Comment

Previous Post Next Post