अग्रि भारत समाचार से राकेश लछेटा की रिपोर्ट
झकनावदा । तेरापंथ धर्म संघ के एकादशम् अधिशास्ता शांतिदूत गुरुदेव आचार्य श्री महाश्रमण जी अहिंसा यात्रा के 50000 किलोमीटर की यात्रा जिसमें नेपाल भूटान जैसे देश व भारत के कई राज्यों की पैदल यात्रा करते हुए मध्यप्रदेश में पधारे हैं जिसमें गुरुदेव को मध्यप्रदेश शासन ने राजकीय अतिथि का दर्जा दिया है गुरुदेव आचार्य श्री महाश्रमण जी जब बेंगलौर में अपना चातुर्मास पूर्ण कर रहे थे तब तेरापंथ समाज मध्य प्रदेश वह मालवा सभा ने गुरुदेव को अगले चातुर्मास के लिए भीलवाड़ा राजस्थान पहुंचने से पहले मध्यप्रदेश में पधारने के लिए विनती की थी गुरुदेव जब बेंगलौर में विराज रहे थे तब मध्यप्रदेश के जनप्रतिनिधि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, रतलाम झाबुआ के सांसद गुमानसिंह डामोर एवं उनकी पत्नी रिटायर्ड आईएएस सूरज डामोर ने भी गुरुदेव के समक्ष बेंगलौर पहुंचकर गुरुदेव को मध्य प्रदेश में पधारने की विनती की थी कि आप मध्य प्रदेश की पावन धरा पर गुरुदेव अपने चरण रज को होते हुए अपने चतुर्मास के लिए भीलवाड़ा राजस्थान पधारे गुरुदेव ने अपने कोमल ह्रदय से मध्य प्रदेश तेरापंथ समाज, मालवा सभा एवं मध्य प्रदेश के जनप्रतिनिधियों की विनती को स्वीकार करते हुए मध्य प्रदेश मैं अहिंसा यात्रा को लेकर पधारने की विनती को स्वीकार किया गुरुदेव उसी अहिंसा यात्रा को लेकर मध्यप्रदेश में पधार चुके हैं गुरुदेव मध्य प्रदेश की यात्रा करते हुए धार जिले से होते हुए झाबुआ जिले की सीमा बीडपाडा फाटे पर होते हुए झकनावदा नगर में 8 जून को प्रवेश करेंगे जिसको लेकर तेरापंथ समाज झकनावदा मे जोर शोर से गुरुदेव के प्रवेश की तैयारीयो में जुटा हुआ है वही गुरुदेव की अगवानी हेतु लोकसभा रतलाम झाबुआ के सांसद गुमानसिंह डामोर भी प्रवेश के लिए तैयारी करवा रहे हैं सांसद डामोर ने हाल ही में गुरुदेव जिस रास्ते से पधारेंगे उस रास्ते को लोक निर्माण विभाग को बोलकर अधूरे पड़े रोड को डामरीकरण रोड 4 दिन में बनवा दिया व सांसद डामोर झाबुआ जिले की सीमा में प्रवेश से ही गुरुदेव के साथ पैदल चलेंगे गुरुदेव के प्रवेश को लेकर झकनावदा नगर में काफी उत्साह का माहौल देखा जा रहा है वहीं कोराना काल के चलते हुवे शासन की गाइडलाइन अनुसार ग्रामीणों द्वारा गुरुदेव के प्रवेश पर घर पर ही रहकर गुरुदेव के दर्शन वंदन अभिनंदन किए जाएंगे उक्त जानकारी सांसद प्रतिनिधि राजेश काॅसवा द्वारा दी गई है।
Post a Comment